रांची। पहाड़ी मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में पहाड़ी मंदिर की दान पेटियों को खोला गया, जिसकी गिनती की प्रक्रिया में सभी सदस्य और पुजारी और लगे रहे। इसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी। इसमें तीन लाख छत्तीस हजार दो सौ नकद मिले। साथ ही कुछ नोट खराब हो गये हैं, जिसे एक्सचेंज कर दिया जायेगा। कुछ दिनों के बाद बाकी की दान पेटियों को भी खोला जायेगा। सभी रकम को पहाड़ी मंदिर विकास समिति के बैंक एकाउंट में जमा कराया जायेगा।

मौके पर अध्यक्ष एनएन पांडेय, सचिव राकेश सिन्हा, सदस्य राजेश साहू, बादल सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक नंदा, राहुल व्यास, राजकुमार तलेजा समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version