गिरिडीह। बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित घाघरा मोड़ के पास रविवार देर शाम कार ने एक बाइक को उस समय चपेट में लिया जब बाइक सवार रोड क्रास कर रहा था। बाइक पर तीन युवक सवार थे। इस घटना में तीनों घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घायलों को पीसीआर में लादकर बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंची। यहां तीनों का प्राथमिक इलाज किया गया। बेहतर इलाज के लिए दो युवकों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान टिंकू सिंह की रात में मौत हो गई। जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है। तीनों बाइकसवार बिष्णुगढ़ के अलपीटो के रहने वाले थे। घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार को हेसला के ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version