रांची। राजधानी रांची शहर के प्रमुख केंद्र कचहरी क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालय है जिससे यातायात का भारी दबाव रहता है। ऐसे में इसे सुगम बनाने के लिए समेकित विकास के प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण जुडको के कंसलटेंट ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष किया था, जिसकी मंजूरी भी मिल गयी है। इसके तहत वर्तमान में मौजूद सड़कों का चौड़ीकरण, सुंदरीकरण, फुटपाथ का निर्माण और ड्रेनेज प्रणाली तथा लाइटिंग का प्रावधान कर इस परिक्षेत्र को आकर्षक बनाया जायेगा। इसके तहत उपायुक्त कार्यालय, आयुक्त कार्यालय के आगे पीछे, आयुक्त कार्यालय से लाइनटैंक तालाब, शारदा बाबू लेन सहित अन्य संपर्क पथों को समेकित विकास की योजना तैयार की गयी है। प्रधान सचिव ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि इस इलाके में जो भी सरकारी खाली जमीन और पुराने सरकारी भवन हैं उनकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाये।
उन्होंने रिपोर्ट 24 घंटे में देन को कहा है जिसमें विशेष रूप से जनसुविधाओं का उल्लेख किया जायेगा। वाकिंग मार्केट, पार्क, पौधरोपण तथा लाइटिंग का प्रावधान पूरे इलाके में किया जायेगा। जिससे शहर की हृदयस्थली में बसे इस कचहरी क्षेत्र का दृश्य खूबसूरत दिखे। प्रधान सचिव ने शहर में बेतरतीब ढंग से फैले विद्युत तारों को ऊर्जा विभाग के साथ तालमेल सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। साथ एलपीएन शाहदेव चौक से कांके मार्ग के सुंदरीकरण पर रिपोर्ट बनाने के लिए कहा। जुडको द्वारा तैयार किये गये कचहरी प्ररिक्षेत्र के इस प्रस्तुतिकरण को देख कर प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए जल्द ही इस पर काम प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। लागत इत्यादि तय करते हुए सरकार से सहमति ली जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version