होबार्ट: आस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर पर आउट होने के बाद मिशेल स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मेजबान टीम को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन वापसी दिलाई। आस्ट्रेलिया के 32–5 ओवर में 85 रन पर ढेर होने के बाद बायें हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने चाय के बाद 10 गेंद के अंदर तीन विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 171 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को 86 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। तेंबा बावुमा 38 जबकि क्विंटन डि काक 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिन के खेल के दौरान 15 विकेट गिरे जबकि 256 रन बने। इससे पहले वर्नन फिलेंडर ने 21 रन देकर पांच विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरूआत दिलाई और आस्ट्रेलियाई टीम ने घरेलू मैदान पर इस टीम के खिलाफ अपना सबसे कम स्कोर बनाया। आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए जिन्होंने नाबाद 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा जो मैनी (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।
दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में बिना विकेट खोए 43 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की जिसके बाद स्टार्क ने डीन एल्गर (17), स्टीफन कुक (23) और जेपी डुमिनी (01) को पवेलियन भेजकर उसका स्कोर तीन विकेट पर 46 रन किया। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (07) को पगबाधा आउट किया। हाशिम अमला भी 67 गेंद में 47 रन की उम्दा पारी खेलने के बाद हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर पीटर नेविल को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 132 रन हो गए। बावुमा और डिकाक ने इसके बाद 39 रन की अटूट साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को और झटके नहीं लगने दिए। स्टार्क ने अब तक 49 रन देकर तीन जबकि हेजलवुड ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं।