पलामू। मेदिनीनगर में निकलने वाले चेहल्लुम (चालीसवां) जुलूस को लेकर एक वर्ष से चला आ रहा रास्ता का विवाद सुलझा दिया गया है। मेदिनीनगर शहर थाना में सोमवार को महावीर नवयुवक दल जनरल एवं मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की चार घंटे तक चली बैठक के बाद इसका निर्णय हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से सदर एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग, सदर एसडीओ राजेश शाह, अंचल अधिकारी जीके मिश्रा, थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा के अलावा मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के जेनरल खलीफा शहरयार अली, महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर, दुर्गा जौहरी एवं अन्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
लंबे समय से उपरोक्त रास्ते से डीजे लदे जुलूस वाहन निकालने को लेकर विवाद चला रहा था। रोक के कारण लोग पैदल जुलूस में शामिल होते थे, लेकिन पिछले वर्ष 2022 में चालीसवां जुलूस में डीजे लदी गाड़ी को महावीर मंदिर के बगल वाले संकरे रास्ते से गुजारने को लेकर महावीर नवयुवक दल के द्वारा विरोध किया गया था, जिस कारण अनावश्यक दोनों समुदाय के लोगों के बीच तनाव का वातावरण बन गया था।
सहमति को लेकर कैसे बनी बात
बैठक में आगामी चेहल्लुम पर्व के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस को महावीर मंदिर के बगल से गुजारने को लेकर दोनों समिति के सदस्यों के बीच दो मामले में सहमति बनी। जिस पर दोनों पक्ष के सदस्यों ने अपने-अपने हस्ताक्षर किए। दो मामलों में चेहल्लुम पर्व चालीसवां के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस में महावीर मंदिर वाले गली से एकमात्र गाड़ी जुलूस के साथ पार की जाएगी, जबकि दूसरे मामले में उस गाड़ी की चौड़ाई 5 फीट होगी तथा नियम अनुसार साउंड बॉक्स उस पर बांध रहेगा तथा साउंड बॉक्स गाड़ी की चौड़ाई-चौहद्दी के अंदर रहेगी। गाड़ी पर एक्सट्रा जैसे में बांस बल्ली जोड़ने पर सख्ती मनाही है।
बैठक के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों ने संबंधित जगह का अवलोकन भी किया और मोहर्रम इंतजामियां कमेटी के जेनरल खलीफा सहित अन्य लोगों को बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जुलूस में गाड़ी का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। बैठक में स्थिति के मददेनजर समन्वय बनाने से लेकर रास्ता विवाद सुलझाने में सहायक पुलिस अधीक्षक ने मुख्य भूमिका निभाई।
सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में मुहर्रम कमिटी की ओर से जेनरल खलीफा के अलावा जीशान खान, गुडडू खान, मुस्तफा कमाल, इसराइल आजाद मिंटू के अलावा रामनवमी कमिटी की ओर से जेनरल अध्यक्ष के अलावा गणेश गिरि, संजय राज सहित अन्य शामिल हैं। सात सितम्बर को चेहल्लुम का जुलूस निकाला जाएगा।