केन्द्र सरकार के वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने को लेकर 30 जून की आधी रात को संसद में बुलाए गए समारोह का हिस्सा नहीं बनेगी कांग्रेस। यह जानकारी कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। उन्होंने कहा कि आधी रात को आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम गरिमा के खिलाफ है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मोदी सरकार जीडीपी में आर रही गिरावट पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बहरी है, उसे चीख पुकार सुनाई नहीं देती।
आजाद ने बताया कि आजादी के बाद सिर्फ तीन कार्यक्रम आधी रात को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित किए गए हैं। इसमें पहला कार्यक्रम देश की आजादी पर वर्ष 1947 में आयोजित किया गया था जिसमें आजादी का जश्न मनाया गया था। इसके बाद वर्ष 1972 में आजादी की सिल्वर जुबली मनाने के लिए आधी रात को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि तीसरी बार 1997 में आजादी की गोल्डन जुबली पर कार्यक्रम आधी रात को आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नजर में इसकी उतनी अहमियत नहीं है जितनी हमारी नजर में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की राज में क्या हो रहा है इस पर सभी ने चुप्पी साध रखी है। देश में किसान लगातार आत्महत्याएं कर रहे है लेकिन सरकार इसे महत्वपूर्ण नहीं समझती है।