रांची: महानगर अध्यक्ष पवन जेडीया के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने झामुमो का दामन थामा। इसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष पवन जेडीया ने की। इस अवसर पर जेएमएम के कार्यकारणी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने वालों में बीजेपी, कॉंग्रेस के साथ कई मंडलों के लोंगों थे। शामिल सभी लोंगों ने एक सुर में कहा कि अगली सरकार झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनेगी। शामिल होनेवालों में सागर वर्मा, मोनू शर्मा, संजीत, उदय वर्मा, अभिषेक, अमीना खातून, कैलाश, बाबूला, आफताब, मंटू, पिंकी साहू कुजूर, सुजीत कुमार एवं अन्य। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, बबलू पांडे, विनोद पांडे, अभिषेक प्रसाद, मुन्नू ठाकुर, महुआ माजी, वर्षा गाड़ी, अंतू तिर्की, वीरू साहू, जितेंद्र गुप्ता, संजय ठाकुर, अजीत, मनोज रबानी, अनीस भाई, विजय गांगुली समेत अन्य शामिल थे।
Previous Articleदो पिस्टल, नौ कारतूस के साथ पांच गिरफ्तार
Next Article तीन पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment