मेराल: झारखंड विधान सभा के प्रथम सभापति इंदर सिंह नामधारी ने कहा है कि किसान खुशहाल होंगे तभी देश तरक्की करेगा। आज किसानों की माली हालत ठीक नहीं है। अन्नदाता आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उक्त बातें रविवार को मेराल में आयोजित किसान चेतना मंच के स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने किसानों को संगठित व जागरुक करने के उद्देश्य से किसान चेतना मंच के गठन किए जाने की सराहना की। नामधारी ने अपने चिर परिचित अंदाज में रामचरितमानस की चौपाई एवं कथा प्रसंग के माध्यम से कृषकों में नई चेतना भरने का प्रयास किया।
स्वागत भाषण पूर्व मुखिया बाल्मिकी चौबे तथा संचालन दूरदर्शन के च्सगार अमानत हुसैन ने किया। संघ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार विश्वकर्मा ने संगठन एवं उसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले भर में किसान चेतना मंच का संगठन खड़ा कर किसान के हित में कार्यक्रम किया जायेगा। डॉ यासिन अंसारी ने कहा कि सरकारी स्तर पर राज्य से लेकर प्रखंड तक कृषि विभाग का कार्यालय है। परंतु किसान की सुधि कहीं नहीं ली जाती। समाजसेवी और चिकित्सक डॉ अनिल साह ने जनप्रतिनिधियों पर कृषकों को उपेक्षित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी वोट के समय कृषकों के हितों की बात करते हैं। परंतु जीत जाने के बाद इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं रहता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में भिखारी विश्वकर्मा, शिव कुमार, मनदीप विश्वकर्मा, कमलेश यादव, प्रताप यादव, रामकेवल विश्वकर्मा, प्रहलाद पासवान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।