“कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांघी गांधीनगर में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र…”
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांघी गांधीनगर में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर आक्रामक रहे।
उन्होंने कहा कि पिछले 22 सालों में सरकार लोगों की नहीं सिर्फ 5-10 उद्योगपतियों की रही है। गुजरात के समाज का हर तबका आंदोलन का हिस्सा है।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी अपने मन की बात करते हैं लेकिन आज मैं उन्हें गुजरात के लोगों के मन की बात सुनाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि गुजरात में 30 हजार लोग रोजगार ढूंढने रोज निकलते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ 400 लोगों को रोजगार देते हैं।
मंच पर बैठे हुए पाटीदार नेता अल्पेश ठाकोर की ओर इशारा करके हुए कहा कि आप इस जनता को शांत रहने के लिए कहते हैं कि लेकिन अब यह शांत नहीं रहेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि इस आवाज को न दबाया जा सकता है न खरीदा जा सकता है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी की आवाज को भी अंग्रेजों ने दबाने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने सुपरपावर को भगा दिया लेकिन मोदी जी इसकी कोई कीमत नहीं है।
रैली को संबोधित करते हुए अल्पेश ठाकोर ने कहा, ‘मुझे तख्तो-ताज नहीं चाहिए। मैंने कांग्रेस से सिर्फ अपने लोगों के लिए सम्मान मांगा है।
अल्पेश ठाकोर मरते मर जाएगा, लेकिन आपसे विश्वासघात कभी नहीं करेगा।”
अल्पेश ठाकोर ने कहा कि गुजरात आए राहुल गांधी से हमारी यही मांग है कि किसानों का कर्ज माफ हो जाए, बेरोजगारों को रोजगार मिले, शराबबंदी पूरी तरह लागू हो। अगर वे अल्पेश ठाकोर में जेल में डाल देते हैं या मार भी डालते हैं, तो भी आप कांग्रेस की ही सरकार बनाना। अबकी बार गुजरात में ना रुपया चलेगा, ना शराब चलेगी। इस बार सिर्फ कांग्रेस की सरकार चलेगी।
इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी और 125 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
उन्होंने कहा कि आज गुजरात में हर तबका जागा है, वह एक होकर लड़ेगा और कांग्रेस की सरकार बनाएगा। बीजेपी के 150 सीटों के लक्ष्य को अल्पेश ठाकोर ने झूठा करार दिया। गुजरात में अबकी बार गरीबों-पिछड़ों की सरकार आएगी।
अल्पेश बोले, राहुल जी ने कहा कि यही तो कांग्रेस की विचाधारा है। यह सुनने पर हमने कांग्रेस से जुड़ने का फैसला है।
आज गुजरात जनादेश सम्मेलन में सभी गरीबों, युवाओं की तरफ से राहुल गांधी का स्वागत है।
पाटीदार नेताओं के साथ लंच पर हुई चर्चा
इससे पहले राहुल गांधी की अल्पेश और कुछ पाटीदार नेताओं के साथ लंच पर चर्चा हुई। होटल ताज में राहुल और पाटीदार नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात चली। इस दौरान BJP का साथ छोड़ चुके निखिल सवानी भी वहां मौजूद रहे। रैली में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां अल्पेश ठाकोर ने उनका स्वागत किया।
इस रैली में अल्पेश आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा करेंगे।