सीआइडी ने एक साथ दी दबिश, 14 करोड़ जब्त
रांची। झारखंड में मिशनरीज से जुड़े 38 एनजीओ के दफ्तरों पर शुक्रवार दोपहर 11 बजे से एक साथ सीआइडी का छापा पड़ा। इन सभी एनजीओ पर विदेश से चंदा लेने और उनकी जानकारी सरकार से छिपाने का आरोप है। सीआइडी सूत्रों की मानें, तो इन 38 एनजीओ ने सरकार के बार-बार के अल्टीमेटम के बावजूद विदेशी फंड के स्रोत की जानकारी नहीं दी थी। सीआइडी सूत्रों ने बताया कि शाम तक 14 करोड़ रुपये और कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किये गये थे।
एक-एक बिंदु पर पड़ताल की सीआइडी ने : सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने बताया कि रांची के 37 और रामगढ में एक एनजीओ कार्यालय में छापेमारी हुई है। उन्होंने बताया कि टीम ने संस्थाओं की स्थापना तिथि, कार्यक्षेत्र, आॅफिस एवं पता, फंडिंग का स्रोत एफसीआरए है या कोई दूसरा भी आदि की पड़ताल की। पांच साल के आय-व्यय का ब्योरा, बैंक एकाउंट, संस्था की संपत्ति की वर्षवार जानकारी, जमीन खरीद, किससे खरीदी, खरीदी गयी जमीन का खाता नंबर, प्लॉट नंबर, कीमत एवं अन्य जानकारी ली गयी। एफसीआरए के रजिस्ट्रेशन का पूरा डिटेल, एफसीआरए नंबर, एफसीआरए नंबर मिलने का वर्ष, सालाना विदेशी फंड प्राप्ति का विवरण, दानदाता की जानकारी, तिमाही एवं वार्षिक आयकर रिटर्न की जानकारी, एफसीआरए बैंक एकाउंट डिटेल की जानकारी भी ली गयी।
विदेशी फंड से जुड़ी जानकारी छिपा रहे थे एनजीओ
झारखंड पुलिस के अपराध जांच विभाग ने 2013 से तीन साल के भीतर में कुल 265 करोड़ रुपये की निधि प्राप्त करने वाले 88 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को नोटिस दिया था। एनजीओ से पूछा गया था कि वे प्रासंगिक कानून के तहत पंजीकृत हंै या नहीं? साथ ही सभी एनजीओ से उनके पदाधिकारियों का विवरण, विदेशी फंड सहित धन का स्रोत और बीते पांच साल के खर्च एवं आय का विवरण तथा अन्य जानकारी मांगी गयी है।