- 5 टेस्ट की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में इंग्लैंड ने भारत को हराया
- सीरीज का तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा
मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली पोजिशन से नीचे आ गए। सोमवार को जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दोबारा पहली पोजिशन पर आ गए। कोहली की रैंकिंग में गिरावट इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते आई। इस टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 40 रन बनाए। इस टेस्ट में कोहली को अपनी कप्तानी में सबसे बड़ी पारी से हार मिली। इसके बाद बीसीसीआई भी उनसे सवाल कर सकता है। इसके अलावा खराब प्रदर्शन पर कोच रवि शास्त्री को भी बोर्ड तलब कर सकता है।
शास्त्री के रहते विदेश में तीसरी सीरीज हारने का खतरा : बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कहा, “भारतीय टीम तैयारियों के लिए कम समय का बहाना नहीं बना सकती। जब हम दक्षिण अफ्रीका में हारे थे, तब इसके पीछे व्यस्त शेड्यूल और अभ्यास में कमी का हवाला दिया। इस बार टीम से बात करने के बाद ही इस दौरे पर टेस्ट से पहले अभ्यास मैच करवाया गया। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि शास्त्री और उनके वर्तमान स्टाफ के साथ भारत ऑस्ट्रेलिया में 2-0 (2014-15) और दक्षिण अफ्रीका में 2-1 (2017-18) से हारे थे। अब तीसरी हार की तरफ बढ़ रहे हैं।”
स्मिथ से 10 अंक पीछे कोहली : बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ के 929 रेटिंग अंक हैं। कोहली के 919 रेटिंग अंक हैं। टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा तीसरे नंबर पर हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था।