लातेहार। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चा पर विफल है। सरकार सिर्फ जनता के विकास का खोखला दावा कर रही है। नौकरी के नाम पर युवाओं को बरगलाया जा रहा है। सोरेन ने उक्त बातें शनिवार को लातेहार के उदयपुरा में झामुमो की संघर्ष यात्रा के दौरान कहीं।
मंडल डैम को लेकर सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शौचालय बना रही है, लेकिन पानी नहीं दे रही। सरकार ने डोभा का निर्माण कराया, जिससे किसी का भला नहीं हुआ, बल्कि सरकारी लोग मालामाल हुए। दूसरी तरफ डोभा के कारण गांव के बच्चे और पशुधन को काफी नुकसान पहुंचा है। मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने मंडल डैम को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि अभी हाल में ही देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पलामू के चियांकी से मंडल डैम परियोजना की आधारशिला रखी है, जिससे सिर्फ बिहार राज्य को ज्यादा फायदा है। मंडल डैम का निर्माण सिर्फ बिहार राज्य में सिंचाई के लिए कराया जा रहा है। हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता का भला भाजपा सरकार से नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का संचाालन दिल्ली से हो रहा है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।
झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, रैली निकाली
इससे पूर्व लातेहार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल और माला से लाद दिया। वहीं, जिला मुख्यालय से बाइक रैली भी झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली। यहां से कार्यकर्ता संग हेमंत सोरेन मोटरसाइकिल पर सवार होकर माको मोड़ पहंचे। यहां आयोजित मिलन समारोह में आलोक कुमार ने जेएमएम की सदस्यता ग्रहण की। हेमंत सोरेन ने माला पहना कर उनका स्वागत किया।