खूंटी। जिले के अड़की में मंगलवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 10 लाख रुपये के इनामी पीएलएफआइ के कमांडर प्रभु साहब बोदरा समेत पांच नक्सली मारे गये। इस दौरान दो नक्सली घायल भी हो गये। जिन्हें गिरफ्तार कर रिम्स में भर्ती कराया गया है। नक्सलियों के पास से दो एके-47, पिस्टल समेत अन्य हथियार बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, अड़की थाना के तिरला पहाड़ी पर सुरक्षाबलों की एक टीम सर्च आॅपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पांच नक्सली मारे गये।
खूंटी: मुठभेड़ में दस लाख का इनामी समेत पांच नक्सली ढेर
Related Posts
Add A Comment