आजाद सिपाही संवाददाता रांची। मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ सफाई-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें शहर में फैल रहे मलेरिया, डेंगू की रोकथाम, दीपावली से पूर्व शहर की साफ-सफाई और छठ महापर्व को लेकर घाटों की सफाई पर चर्चा की गयी। अधिकारियों ने बताया कि मलेरिया और डेंगू की रोकथाम को लेकर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर विजिट कर रही है। दोनों टीमें समन्वय बना कर डटी हुई है। सभी वार्डों में कोल्ड फॉगिंग और लारवासाइट और टेमीफास केमिकल का छिड़काव भी कराया जा रहा है। फिलहाल रांची नगर निगम…
Author: admin
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। पाकुड़ के वरिष्ठ पत्रकार द्विगेश त्रिवेदी उर्फ रवि त्रिवेदी का मंगलवार को निधन हो गया। वह हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के पाकुड़ संवाददाता थे। वह काफी मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति थे। उनके निधन से पाकुड़ के पत्रकारों में शोक व्याप्त है। उनके निधन पर जनप्रतिनिधियों ने भी दुख जताया है। रवि त्रिवेदी के भतीजे धर्मेंद्र ने बताया कि सोमवार शाम वह बाजार गये थे। इसी दौरान उनको चक्कर आ गया और वह गिर पड़े। इससे उनको ब्रेन हेमरेज हो गया। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उन्हें पश्चिम बंगाल के…
रांची। रिम्स में इलाजरत दो कैदी के फरार होने के बाद मंगलवार को रांची के एसएसपी किशोर कौशल और सदर डीएसपी ने कैदी वार्ड का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया। एसएसपी ने कैदी वार्ड में जो कमियां हैं, उनको जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। एसएसपी ने बताया कि रिम्स में झारखंड के विभिन्न जिले से कैदी को विशेष चिकित्सा की आवश्यकता होने पर भर्ती कराया जाता है। रिम्स में उन कैदी के लिए विभिन्न जिलों से आनेवाले बल की जिम्मेदारी है कि उन पर निगरानी रखनी चाहिए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कैदी वार्ड में बल की…
रांची। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 20 अक्टूबर गुरुवार को होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में शाम 4:00 बजे से होनेवाली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया और सभी विभागों को कैबिनेट के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
रांची। जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के आटा नूडल्स फैक्ट्री संचालक से दो करोड़ की लेवी मांगनेवाले चार पीएलएफआइ उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने की है। पुलिस ने पीएलएफआइ से जुड़े चार उग्रवादियों को रिंग रोड के समीप नयासराय में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले मांगी थी रंगदारी बता दें कि कुछ दिन पहले व्यवसायी पवन सिंह के मोबाइल में कॉल कर दो करोड़ की लेवी मांगी गयी थी। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी…
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई हुई। मामले में महगामा विधायक दीपिका पांडे को नोटिस जारी किया गया है। वहीं बाबूलाल की ओर से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29 अ के तहत दलील पेश की गयी। धारा 29 अ के तहत किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े फैसले लेने का अधिकार चुनाव आयोग को होता है। चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है। ऐसे में विधानसभा न्यायाधिकरण में यह मामला…
रांची। साहिबगंज में अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने के आरोप में जेल में बंद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल में दिवाली मनायेंगे। पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर सोमवार को रांची इडी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। इडी के विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय देने का आग्रह किया। कोर्ट ने समय देते हुए 29 अक्टूबर को इडी को अपना जवाब दायर करने का निर्देश दिया है। अब पंकज मिश्रा की बेल पिटीशन पर 29 अक्टूबर को सुनवाई होगी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा पर है केस…
विशेष नमस्कार। सात साल किसी भी संस्थान के जीवन के लिए कम नहीं होते, खास कर तब, जब वह संस्थान बिना किसी बड़ी पूंजी और संसाधन के उस सफर पर निकले, जिसकी राहों में कांटे ही कांटे हों। आजाद सिपाही भी इसमें से एक है। आज से ठीक सात साल पहले 18 अक्तूबर, 2015 को इस अखबार का पहला अंक आपके सामने आया था, तो वह केवल एक अखबार नहीं था, बल्कि आपके भरोसे लंबे सफर की शुरूआत थी। और आज वही सफर एक पड़ाव हासिल कर चुका है। यह कम बड़ी बात नहीं है कि अखबारी दुनिया के बड़े…
रांची। बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। रांची एक्सप्रेसवे लिमिटेड पर 1030 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में इडी ने कार्रवाई की है। इसके तहत इडी ने मधुकान ग्रुप की 80.65 करोड़ की चल-अचल संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच कर ली है। अटैच की गयी सभी संपत्तियां नागेश्वर राव और उनके परिवार के सदस्यों से संबंधित हैं। इडी ने जिन संपत्तियों को अटैच (जब्त) किया है, उसमें हैदराबाद के खम्मम जिला में 67.08 करोड़ और प्रकाशम जिले में 13.57 करोड़ की संपत्ति शामिल हैं। क्या है पूरा मामला पूरा मामला मेसर्स रांची एक्सप्रेसवे लिमिटेड के माध्यम…
रांची। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने अपनी जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत से आग्रह किया है. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में मेंशन अपील की है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में राजीव कुमार के अधिवक्ता ने जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है. बता दें कि 11 अक्टूबर को अधिवक्ता राजीव कुमार ने अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दाखिल की है. 1 अक्टूबर को रांची इडी की विशेष कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इंकार करते हुए बेल पिटीशन खारिज कर दी थी. निचली…
आजाद सिपाही संवाददाता बोकारो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है। हम आपकी योजनाओं को लेकर आपके घर आये हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि सभी वर्ग-समुदाय के लोगों को उनके भावनाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं उन तक पहुंचे। सरकारी पदाधिकारी आज आपके घर-द्वार पहुंचकर आपकी समस्याओं का निदान कर रहे हैं। शत प्रतिशत आवेदनों का निपटारा होगा यह पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री सोमवार को बोकारो में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे।…