रांची। राजधानी की सदर थाना पुलिस ने घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम गंभीर कुमार बताया गया है। वह बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपित के पास से रेकी में उपयोग किये गये हीरो ग्लैमर बाइक और चोरी का एक मोबाइल बरामद किया गया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मरुहूम टोली स्थित एक घर में चोरी करते समय गंभीर कुमार को…
Author: admin
लोहरदगा। बगड़ू थाना क्षेत्र के पतरातू भगत टोली में एक नाबालिग बच्ची ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगत टोली निवासी बिरजू उरांव के पुत्री कशिश कुमारी (16) ने बीते रविवार रात आत्महत्या कर ली।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। बगड़ू पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बच्ची के माता महाराष्ट में मजदूरी का काम करते हैं। बच्ची अपने दादा-दादी के साथ गांव में रहती थी।
रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के मेकॉन सैटेलाइट पुल के पास एक युवक ने सोमवार को पेड़ से रस्सी के सहारे लटक कर खुदकुशी कर ली । मृतक की पहचान चंदू कुमार झा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के मधेपुरा का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय लोगों ने पुल के पास एक पेड़ पर युवक का शव लटकता देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहयोग से युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा। इसके बाद शव को…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) दोपहर देश की मिलेनियम सिटी गुरुग्राम (हरियाणा) में होंगे। वो अपराह्न 12 बजे देश में विस्तारित एक लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वो राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली-गुरुग्राम के बीच तैयार द्वारका -एक्सप्रेस वे का हरियाणा खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह जानकारी पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति और भारतीय जनता पार्टी के एक्स हैंडल पर साझा की गई है। पत्र सूचना कार्यालय के अनुसार, आठ लेन द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किलोमीटर लम्बे हरियाणा खंड के निर्माण पर 4,100 करोड़ रुपये की लागत…
रांची। रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के बरवा नहर के समीप एक प्रेमी युगल के खुदकुशी करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार प्रेमी प्रहलाद लोहरा ( 22) और प्रेमिका संगीता कुमारी (18) दोनों बरवा गांव के निवासी हैं। दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी की है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है । पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रांची। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को क्राइम मीटिंग की। मीटिंग में जिले के सभी थाना के थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी, अंचल निरीक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और एसपी उपस्थित थे। मीटिंग में अपराध नियंत्रण के अलावे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव-2024 संपन्न कराने को लेकर विशेष चर्चा की गई । मीटिंग में एसएसपी ने सभी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने निर्देश दिया कि विशेष और सघन अभियान चलाये । साथ ही अपराधियों के विरुद्ध एक साथ चौतरफा कार्रवाई करें। एसएससी में कहा कि शहर के प्रत्येक मुहल्ला को बीट में विभाजित…
रांची। जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक और छत्तीसगढ़ के विधायक रहे गणेश राम भगत ने कहा कि हम मर जायेंगे फिर भी डिलिस्टिंग की मांग को नही छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के लोग अपनी परंपरा, रीति, रिवाज,धार्मिक,सामाजिक आस्था को समझे और उसे अपने साथ लेकर चले तभी हम सभी के हक और अधिकारों को लूटने से बचा सकते है। भगत रविवार को जनजाति सुरक्षा मंच की ओर से नगड़ी के स्वररेखा बैंक्वेट हॉल में आयोजित जनजाति समाज के प्रांतीय सम्मेलन बोल रहे थे। भगत ने कहा कि आज एक षड्यंत्र के तहत हमारी आस्था, रूढ़ि परंपरा पर…
चम्पाई ने जामताड़ा में 340 करोड़ 95 लाख 40 हजार रुपये की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन जामताड़ा। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि राज्य में आधारभूत संरचनाओं का बेहतर और मजबूत तंत्र बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस कड़ी में सड़कों तथा पुल-पुलिया का जाल बिछा रहे हैं। क्योंकि, इसी के जरिए विकास का नया गलियारा बनता है। मुख्यमंत्री रविवार को जामताड़ा जिले में जामताड़ा-निरसा पथ के वीरग्राम-बरबेंदिया में बराकर नदी पर उच्चस्तरीय पुल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरबेंदिया पुल उन लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने बराकर नदी में नाव…
रांची। झामुमो के वरिष्ठ नेता और गांडेय से पूर्व विधायक डॉ. सरफराज अहमद इंडिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी होंगे। इस पर मुहर रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर हुई गठबंधन दलों की बैठक में लगी। बैठक की अध्यक्षता गठबंधन दल के नेता एवं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बैठक में सरफराज अहमद के नाम पर मुहर लगायी गयी। वे गठबंधन के साझा प्रत्याशी होंगे और 11 मार्च को सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जिसमें गठबंधन दल के विधायक शामिल होंगे। बैठक में…
-देश के युवा अब सिर्फ नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन रहे लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिवसीए दौरे के दूसरे दिन रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय खेल मैदान में आयोजित “रोजगार मेला” में सम्मिलित हुए। रोजगार मेला में युवाओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत स्टार्टअप का हब बनकर उभरा है। इस देश के युवा अब सिर्फ नौकरी मांगने वाले नहीं रह गए, बल्कि वह नौकरी देने वाले भी बन रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी सरकार हो, उसका यह दायित्व होता है कि…
पूर्वी चंपारण।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण सम्पन कराने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है। भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। ताकि लोगों में भय मुक्त वातावरण बने और मतदाता खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। रविवार की शाम को रक्सौल थाना से निकला फ्लैग मार्च शहर के मेन रोड, मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, ब्लॉक रोड, नहर रोड, कोइरियाटोला होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। वही नगर का भ्रमण के बाद फ्लैग मार्च ग्रामीण इलाकों के तरफ निकला। इस दौरान…