अलवर जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में अब शनिवार और रविवार को 2 दिन बाजार बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने शहर में 2 दिन बाजार बंद रखने के अपने पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया है। अब नए आदेश के तहत शहर के सभी बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठान सप्ताह में सोमवार व मंगलवार को खुलें रहेंगे। लेकिन शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण को महामारी घोषित किए जाने के बाद मानव जीवन की सुरक्षा दृष्टि से अलवर जिले में 31 जुलाई…
Author: sonu kumar
मुख्य सचिव के निर्देश पर विकास भवन में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। मुख्य सचिव के निर्देश के अनुपालन में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विकास भवन में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा होंगे। कॉल सेन्टर से संक्रमित सभी कन्टेनमेन्ट एरिया में सर्विलांस टीम द्वारा की गई सेम्पुलिंग से सम्बन्धित प्रतिदिन की सूचना प्राप्त करते हुए संकलित सूचना की एक प्रति जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी व…
देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या में अब तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40 हजार 425 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 11,18,043 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हो गई। इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27,497 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,90,459 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में…
महाराष्ट्र के वस्त्र-उद्योग मंत्री असलम शेख कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शेख ने अपने संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने व सावधानी बरतने की अपील की है। शेख का इलाज मुंबई के निजी अस्पताल में हो रहा है। जानकारी के अनुसार असलम शेख को तबियत रविवार को बिगड़ गई थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था। यह टेस्ट सोमवार को सुबह पॉजिटिव आया, इसलिए उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। असलम शेख के शासकीय निवास व मालाड स्थित निवास को भी सैनेटाइज किया गया है। उल्लेखनीय है कि गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड, लोकनिर्माण…
लखनऊ के केजीएमयू में रविवार को हुये 5122 जांच में 193 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव पायी गई है, जिसमें लखनऊ के 112, कन्नौज-18, बाराबंकी-24 संभल-12, हरदोई-14, बहराइच-बरेली-उन्नाव के एक-एक, गोरखपुर-दो, कानपुर-3 तथा मुरादाबाद के पांच कोरोना रोगियों की पुष्टि हुई है।
लॉकडाउन से उत्पन्न हालात के कारण देश के विभिन्न शहरों से लाखों प्रवासियों के बिहार आ जाने के बावजूद अभी भी प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी का सिलसिला कम नहीं रहा है। अंतर बस इतना हुआ है कि पहले लोग पैदल भी अपने घर की ओर चल पड़े थे और अब सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल ट्रेन के माध्यम से आ रहे हैं। हालांकि गांव में काम नहीं मिलने पर परदेस जाने का सिलसिला फिर तेज हो गया है। लेकिन सारे हालातों के मद्देनजर अभी भी दिल्ली, आसाम, मुंबई, राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल से प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के…
श्रीनगर के पंथाचौक इलाके में सीआरपीएफ के एक जवान ने सोमवार सुबह सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान की पहचान 29 बटालियन के बिस्वजीत दत्ता के रूप में की गई है। सीआरपीएफ के अधिकारी के अनुसार पंथाचौक इलाके में स्थित सीआरपीएफ के कैंप में बिस्वजीत दत्ता नामक जवान ने डयूटी के दौरान अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनते ही यूनिट में उपस्थित दूसरे जवान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जवान को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत…
प्रतिदिन 132 की औसत से मिले रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए शासन ने शहरी क्षेत्रों में 7 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। पिछले 24 घंटों में 168 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5407 पहुंच गई है। 24 लोगों की इसकी वजह से मृत्यु हो चुकी है, वही 3775 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी प्रदेश में 1608 एक्टिव मरीज है। पिछले 24 घंटों में जो नए मरीज मिले हैं उनमें मंत्री के बंगले में कार्यरत दो महिला कर्मी सहित पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक आईपीएस अधिकारी सहित…
देश में इस समय चीनी कंपनियों का जमकर बहिष्कार किया जा रहा है। लेकिन ये बहिष्कार सिर्फ सोशल मीडिया तक ही नजर आ रहा है। क्योंकि जब भी कोई चीनी कंपनी कम कीमत में स्मार्टफोन या टीवी लेकर आती है। मिनटों में ही प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। खुद कई चीनी कंपनियां भी इस बात को कह चुकी हैं कि ये बहिष्कार सिर्फ सोशल मीडिया तक ही है। इस से कंपनी की सेल पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इस बहिष्कार से चीनी कंपनियों को नुकसान हो रहा है या नहीं अभी तो इस बारे में कुछ…
अयोध्या में राममंदिर के भूमि पूजन की तारीख तय हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों यह भूमि पूजन 5 अगस्त को होगा। अयोध्या में तीन घंटे के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर भी दर्शन भी करेंगे। इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को सर्किट हाउस में दूसरी बैठक हुई, जिसमें मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 3 या 5 अगस्त को कराने का सुझाव आया था। भूमि पूजन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों कराने के लिए मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष की ओर से प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया था। शनिवार को लगभग ढाई घंटे चली…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन कर मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से राज्य के बाढ़, भू-कटाव, कोरोना महामारी और तिनसुकिया जिला के बाघजान में गैस कुंए में लगी आग के हालात की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने तमाम समस्याओं से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने रविवार को अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत की जानकारी साझा की है। ज्ञात हो कि राज्य के 28 जिले बाढ़ की…