रांची। बड़े बेटे तेज प्रताप की वजह से परेशानी में पड़े लालू प्रसाद यादव से मिलने आज उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बेटी और दामाद रांची आयें हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेगें। बड़े भाई तेज प्रताप की वजह से राज्य में बने राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेगें। बीमार लालू का इलाज रिम्स के पेईंग वार्ड में चल रहा है और जेल मैनु्अल के अनुसार शनिवार को मुलाकात का दिन होता है। बता दें कि बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बगावती तेवर और बहू ऐश्वर्या से तलाक की…
Author: azad sipahi
गुमला। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नगाड़ा और मांदर की गूंज हमारी संस्कृति हैं और यही झारखंड की पहचान हैं। इस संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के लिए कार्तिक उरांव हमेशा प्रयासरत रहे। मुख्यमंत्री ने उक्त बातें शुक्रवार को गुमला के घाघरा प्रखंड स्थित बदरी गांव में कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि कार्तिक उरांव के सपनों के झारखंड का निर्माण करना है। जहां कोई अशिक्षित, वंचित और शोषित ना रहे। आदिवासियों का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता : सीएम ने कहा कि कार्तिक उरांव चाहते तो कहीं नौकरी कर आराम से…
नयी दिल्ली। राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को उस समय गहरा झटका लगा जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी चुनावों के लिए तैयार की गयी 150 उम्मीदवारों की सूची को नकार दिया। पायलट की इस सूची में 150 उम्मीदवारों के अतिरिक्त किसी दूसरे दावेदार का नाम नहीं था जबकि उन्हें निर्देश दिया गया था कि हर सीट पर तीन उम्मीदवारों के नाम सूची में शामिल किये जायें। पायलट को विश्वास था कि वह गांधी खानदान से नजदीकी के चलते सभी 150 उम्मीदवारों को हरी झंडी दिला देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पायलट को राहुल ने राज्य…
धनबाद। झारखंड के धनबाद में गुरूवार रात कृषि बाजार में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग बगल की दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद दर्जनों की संख्या में मजदूरों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। बताया जा रहा है कि कृषि बाजार में स्थित रंजीत मोदी की दुकान में दीप और मोमबत्ती जल रही थी। इसी बीच यहां रखे प्लास्टिक के ट्रे में आग लग गयी। बगल की दुकान में भारी मात्रा में नारियल रखा हुआ था।…
कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग नगर हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले मनोज यादव के घर में देर रात भीषण डकैती हुई। डैकतों ने लाखों रुपये के जेवरात एवं अन्य सामान ले भागे। बताया जाता है कि जब डकैतों ने प्रवेश किया तो सभी लोग घर में सो रहे थे। तभी डकैतों ने चुपके से घर के अंदर प्रवेश कर चोरी का अंजाम दिया। चोरी करने के बाद डकैतों ने वहां से चलते बने। जब सुबह घर वालों की नींद खुली तो उन्होंने पाया कि घर के सारे सामान बिखरे हुए हैं। तभी घर वालों ने देखा कि अलमीरा…
टंडवा(चतरा)। नारी शक्ति विस्थापित महिलायों ने बिजली नहीं तो बराज नहीं के तत्वावाधान में पुन: आन्दोलन की रणनीति तैयार किया गया।ज्ञात हो कि पानी व बिजली मांग को लेकर विस्थापित छ: गांव की महिलायों ने पिछले तीन सितंबर से छह अक्टूबर तक आन्दोलन कर रही थी। जिसमें सिमरिया एसडीओ एवं एसडीपीओ एवं एनटीपीसी के अधिकारी कुंदन किशोर के समक्ष त्रिपक्षीय वार्ता कर एक महीने का समय लेकर बिजली कल्याणपुर से टंडवा विस्थापितों को मुहैया कराने का वादा कर आंदोलन को समाप्त किया गया था। लेकिन एनटीपीसी एवं प्रशासन एक महीना बीतने के बावजूद भी बिजली मुहैया नही कर पायें। जिससे…
रांची। महापर्व छठ में 4 दिन शेष है। लेकिन, शहर के प्रमुख छठ तालाबों की अभी भी पूरी तरह सफाई नहीं हुई है। जबकि, दीपावली से पूर्व ही शहर के तालाबों और डैमों का निरीक्षण मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त सहित निगम की टीम कर चुकी है। इसके बाद भी तालाब में उगी घास और जलकुंभी पूरी तरह से नहीं हटाए गए। छठ को लेकर तालाब के पानी की गहराई को चिन्हित कर डेंजर जोन मानते हुए रेड रिबन से घेराबंदी की जानी है, लेकिन यह काम भी नहीं हो पाया। जनता भी गैर जिम्मेदार तालाबों में फेंक रहे…
शाह आयोग की रिपोर्ट और सरकारीनोटिस भी ठंडे बस्ते में रांची। अगले कुछ दिनों में टाटा स्टील के स्वामित्व में जानेवाली उषा मार्टिन कंपनी (स्टील डिवीजन, जमशेदपुर) ने कई बार नियमों का उल्लंघन किया है और न केवल सरकारी जांच एजेंसियों, बल्कि राज्य सरकार को भी चूना लगाया है। एक मोटे अनुमान के अनुसार कंपनी ने पिछले 10 साल में लगभग चार हजार करोड़ रुपये के लौह अयस्क का अवैध खनन किया है। बताते चलें कि 10 नवंबर को उषा मार्टिन के शेयरधारकों की बैठक हो रही है, जिसमें कंपनी के अधिग्रहण के प्रस्ताव पर मुहर लगाने की औपचारिकता पूरी…
धनबाद। अवैध कोयला उत्खनन में चाल गिरने से तीन की मौत और लोगों की दबने की आशंका की जा रही है। अवैध कोयले उत्खनन चाल गिरने से मजदूरों में हड़कंप मच गयी थी। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन मदजूर की मौत हो गयी है और इसमें मजदूर दबे होने की अशंका की जा रही है। जिसकी जानकारी अभी सुनिश्चत नहीं किया गया। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन की दी। प्रशासन मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
कोडरमा। कोडरमा पुलिस ने बुधवार को एक चोर गिरोह का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक उसने अभी इस गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है और चार अभी भी उसकी गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस की मानें तो यह बहुत ही खतरनाक गिरोह है और दीपावली के त्यौहारी मौसम में बहुत सारी जगहों पर चोरी का प्लान बना रहा था। जब पुलिस को इस गैंग की एक जगह मौजूदगी की सूचना किसी मुखबिर से मिली तो उसने वहां छापा मारा और तीन को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों की निशानदेही पर चोर गिरोह के सुनील सोनी के घर पर छापेमारी…
बेड़ो। बेड़ो प्रखंङ के जमनी पंड़रा गांव के समाजसेवी तिलक सिंह की सुबह नौ बजे मौत हो गयी। पिच्छले एक सप्ताह से बीमार थे। स्वः सिंह जहानाबाज पंचायत के पूर्व मुखिया थे। ग्रमिणों ने कहा कि अपने कार्यकाल में इन्होंने बहुत अच्छे से कार्य किये। लोगों ने कहा कि ये बहुत ही नेक और ईमानदार व्यक्ति थे। आज हमलोगों के बीच में नहीं होने से उनकी कमी हमे खल रहा है। ग्रामिणों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारन किये। कहा कि इश्वर से यही प्रथना करता हूं कि उनकी आत्म को शांति दे।