बेंगलुरु। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में पांचवें अर्थात आखिरी दिन मेहमान टीम को जीत के लिए 107 रन बनाने थे, जिसे उसने 27.4 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। मैच की पहली पारी में भारतीय टीम मात्र 46 रन पर ही…
Author: shivam kumar
रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदाता जागरुकता वाहन को निर्वाचन सदन से रविवार काे झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की पूरी टीम एवं बड़ी संख्या में लोक कलाकार उपस्थित रहे। झारखंड में विधानसभा चुनाव दाे चरणों में होने वाले हैं। इसकी तारीख की घोषणा कर दी गयी है। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों…
फिरोजाबाद। जनपद की पुलिस ने शनिवार रात्रि पांच घंटे अभियान चलाकर 83 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है, जो फरार चल रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रविवार को बताया कि वारंटियों, एनबीडब्ल्यू व एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस ने कुल 83 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनमे थाना उत्तर ने एक, थाना दक्षिण ने एक, थाना रामगढ़ ने तीन, थाना रसूलपुर ने ए, थाना बसई मौहम्मदपुर ने तीन, थाना मटसेना…
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखीपुर भुवालपुर स्थित माइनर के समीप रविवार को एक तीस वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिला। युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंकने की संभावना जताई गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी मृत युवक की शिनाख्त नही हो पाई। घटना की जानकारी पाते ही एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल सहित फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर देर तक मौके पर छानबीन करती रही।
– फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन – शक्तिनगर एनटीपीसी से विजिट कर जा रहा था बाबतपुर एयरपोर्ट मीरजापुर। शक्तिनगर एनटीपीसी विजिट कर शनिवार की शाम वाराणसी एयरपोर्ट जा रहे विदेशी (जापानी) नागरिक का वाहन अदलहाट थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तत्काल मौके पर पहुंचकर अदलहाट पुलिस ने वाहन का प्रबंध कर विदेशी नागरिक को ससमय एयरपोर्ट पहुंचाया। जापानी नागरिक ने मीरजापुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई एवं सेवाभाव की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। अदलहाट पुलिस को शनिवार की शाम फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन…
जौनपुर। राष्ट्रत्कर्ष अभियान यात्रा के अर्न्तगत धर्मसभा का आयोजन 20 अक्तूबर को टीडी कालेज के बलरामपुर हाल में किया जा रहा है। जिसमें ऋगवैदिय पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरी पीठ के वर्तमान 145 वें स्वामी निश्चलानन्द सरस्वतीजी जगदगुरु शंकराचार्य महाराज रहेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस धर्मसभा में दो सत्र में कार्यक्रम होगे। प्रथम सत्र 11 बजे से दो बजे तक है। जिसमें सत्संग, गुरु शिष्य संवाद, दीक्षा एवं चरण पादुका पूजन होगा। दूसरा सत्र पांच से रात आठ बजे तक आयोजित है। जिसमें संगोष्ठी, आर्शीवचन व दर्शन होगा। 21 अक्तूबर को 11 बजे से दो बजे तक ज्ञान चर्चा एवं…
रांची। सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने एक बार फिर से झामुमो का झंडा थाम लिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने पार्टी में उनका स्वागत किया है। खुद हेमंत सोरेन ने उन्हें झामुमो में शामिल करने के बाद अपने सोशल अकाउंट्स से अमित महतो के साथ फोटो को साझा किया। उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि सिल्ली के पूर्व विधायक और जुझारू युवा नेता अमित महतो का झामुमो परिवार में पुन: स्वागत है। लड़ जाओ, भिड़ जाओ! गौरतलब है कि सिल्ली विधानसभा सीट पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को अमित महतो ने वर्ष 2015 में हराया था। यहां जेएमएम…
कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के विरोध में चल रहे जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन में सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ प्रस्तावित बैठक पर अनिश्चितता छा गई है। राज्य सरकार ने बैठक के लिए ऐसी शर्तें रखी हैं, जिसके बाद यह असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शनिवार शाम राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) को ईमेल भेजकर बैठक के लिए एक शर्त के रूप में कहा है कि भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों को पहले अपनी हड़ताल समाप्त करनी होगी। मुख्य सचिव…
फारबिसगंज/अररिया। अररिया के मारवाड़ी पट्टी में शनिवार की देर रात दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने गणपति इंटरप्राइजेज दवा दुकान के मालिक दीपक कुमार को दुकान में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों की गोली से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर निकल भागे। वही,घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,थानाध्यक्ष मनीष रजक के साथ नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग दुकानदार को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे,…
‘पुष्पा2” की उत्सुकता चरम पर है। पिछले कई दिनों से अल्लू अर्जुन की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा2’ काफी दिनों चर्चा में है। पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा 2’ को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स आ रहे हैं। जब ‘पुष्पा’ रिलीज हुई तो इसके गाने ‘उ अंतवा’ ने खूब चर्चा बटोरी। सामंथा और अल्लू अर्जुन का जबरदस्त डांस सभी को पसंद आया। अब हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक था कि ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ कौन आइटम सॉन्ग करता नजर आएगा। आख़िरकार पर्दा हट गया। कई लोगों ने सोचा था कि पहले पार्ट की तरह…
“मैं सुभाष चंद्र बोस, अपने जीवन की आखिरी सांस तक स्वतंत्रता की पवित्र लड़ाई लड़ते रहने की शपथ लेता हूं। मैं हमेशा भारत का सेवक रहूंगा। 38 करोड़ भाई-बहनों के कल्याण को अपना सर्वोत्तम कर्तव्य समझूंगा।” 21 अक्टूबर 1943 को सिंगापुर के कैथे सिनेमाहॉल में स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार की स्थापना की ऐतिहासिक घोषणा सुनने के लिए भारतीय स्वतंत्रता लीग के प्रतिनिधि एकत्रित हुए थे। पूरा सभागार खचाखच भरा था और लोगों की भारी उत्सुकता के बीच शाम 4 बजे मंच पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस इस खास घोषणा के लिए खड़े हुए। नेताजी ने कहा- “अस्थायी सरकार का काम…
