नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। पार्टी की ओर से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर साझा की गई है। इस मुलाकात को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। संभावना है कि दोनों पहलवान राजनीति में आ सकते हैं और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस पार्टी हरियाणा विधानसभा के लिए आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। उल्लेखनीय है कि बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर…
Author: shivam kumar
जम्मू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को जम्मू पहुंच गए हैं। राहुल गांधी ने संगलदान (रामबन) में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वो नफरत फैला रहे हैं और हम मोहब्बत फैला रहे हैं। नफरत को नफरत से नहीं, बल्कि मोहब्बत से हराया जा सकता है। हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा छीना गया है। आपको राज्य का दर्जा वापस देना है। यह आपका सिर्फ राज्य नहीं छीना गया, बल्कि आपका अधिकार, आपका धन छीना गया। राहुल गांधी ने कहा कि यह इतनी खूबसूरत जगह है कि…
रांची। झारखंड कैबिनेट की बैठक 6 सितंबर को होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से यह जानकारी दी गई है। कहा गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक शुक्रवार (6 सितंबर 2024) को शाम 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। पिछली बैठक में 44 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पिछली कैबिनेट की बैठक 29 अगस्त को हुई थी। उस दिन हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 44 प्रस्तावों पर…
रांची। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आशुतोष वर्मा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ बुधवार को आजसू पार्टी का दामन थाम लिया। हरमू स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित ‘मिलन समारोह’ में पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। उनका पार्टी में स्वागत करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि आशुतोष वर्मा और उनके युवा साथियों का आजसू पार्टी में दिल से स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि आप सबके सहयोग, अनुभव और ऊर्जा से पार्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद मिलेगी। मिलकर चलने से जीत की राह बनेगी।
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक का कुछ महीने पहले तलाक हो चुका है। तलाक के ऐलान के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया स्थित अपने घर चली गई थीं, लेकिन एक बार फिर नताशा मुंबई लौट आई हैं। मुंबई पहुंचते ही नताशा हार्दिक के घर पहुंचीं और पंड्या परिवार से मुलाकात की। नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य को अपने पिता हार्दिक के घर पर छोड़ दिया है। हार्दिक की भाभी और बड़े भाई कुणाल पंड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। जिसमें अगस्त्य अपने चचेरे भाइयों के साथ खेलते…
देश-दुनिया के इतिहास में 05 सितंबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख भारत के शिक्षा जगत के लिए महत्वपूर्ण है। इस तारीख को देश में हर साल शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा है। यह दिवस भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और आस्थावान हिन्दू विचारक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया। उनका जन्म तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी के चित्तूर जिले के तिरूत्तनी ग्राम के एक तेलुगुभाषी…
कटिहार। सहायक थाना पुलिस ने आदिवासी समुदाय के जमीन विवाद मामले में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में 16 नामजद और करीब 50 अज्ञात लोग शामिल हैं। बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि सहायक थाना क्षेत्र स्थित ऑफिसर कॉलोनी के कुछ आदिवासी समुदाय के महिलाओं के आरोप पर मामला दर्ज कर लिया गया है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि ऑफिसर कॉलोनी स्थित करीब 76 डी. जमीन पर 60-70 दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इस जमीन पर आदिवासी समुदाय के लोगों का दावा है। इस मामले को लेकर कटिहार व्यवहार…
रांची। झारखंड राज्य युवा आयोग की बैठक अध्यक्ष कुमार गौरव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी। इसमें उच्च एवं तकनीकी शिक्षण में होनेवाले व्यय का वहन राज्य के अधिसंख्य, खास कर अनुसूचित जनजाति के युवा नहीं कर पाते हैं। आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लिए राज्य के युवाओं की ओर से आयोग हेमंत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता है। साथ ही आग्रह किया कि सभी बैंक शिक्षण ऋण की ब्याज दरों को कम रखें। गुरुजी क्रेडिट कार्ड की सीमा पंद्रह लाख से बढ़ा…
गिरिडीह। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने बुधवार को गिरिडीह जिले में एफसीआई के दो संवेदकों के घर और गोदाम समेत कई स्थानों पर छापेमारी की है। सीबीआई की टीम कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह छह बजे सीबीआई की टीम गिरिडीह पहुंची और अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर शास्त्रीनगर स्थित रामजी पांडेय के घर पर पहुंची। यहां घर के सभी सदस्यों को रोके रखा। इसके बाद पूछताछ शुरू की गई। इस दौरान यहां सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती रही। टीम एक अन्य ठेकेदार के घर भी पहुंची है। उल्लेखनीय है कि…
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1334 अवर अभियंताओं, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि वे लोग ही बुलडोजर चला सकते हैं जो पूरी ईमानदारी से प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं, दिल के साफ हैं। युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नियुक्ति पत्र देते समय युवाओं से उनका जनपद…
लखनऊ। हाइ कोर्ट डबल बेंच का आदेश आने के बाद से लगातार 69 हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं। यह सभी अभ्यर्थी लगातार एक के बाद एक मंत्री, नेता के आवसों का घेराव कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास का घेराव किया। यहां बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यार्थी जोरदार नारेबाजी करते हुए हाइ कोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करने व नियुक्ति दिए जाने की मांग की। आंदोलन व धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि…