पूर्वी चंपारण। जिले के पीपराकोठी थाना क्षेत्र में हत्या व मघ निषेध के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसमें हत्या में एक व मघ निषेध मामले में तीन अपराधी शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों में हत्या मामले में पीपराकोठी के बिरेंद्र महतो, शराब कांड में विश्वनाथ सहनी, अवधेश सहनी व धुरेंद्र सहनी का नाम शामिल है। उक्त गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर 2 के नेतृत्व में गहन छापामारी कर किया गया। बताया गया कि हत्या के मामला में वीरेन्द्र महतो वर्ष 21 से ही फरार था। वही वर्ष…
Author: shivam kumar
रांची। पथ निर्माण, जलसंसाधन मंत्री बसंत सोरेन प्रमंडलवार विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। सबसे पहले संतालपरगना के सभी जिलों की योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की जायेगी। यह बैठक 1 जुलाई को होगी। बसंत सोरेन उपराजधानी दुमका से यह समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें सभी जिलों के डीसी, डीडीसी, इंजीनियर अधिकारी उपस्थित होंगे। समीक्षा बैठक में योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली जायेगी। लंबित योजनाओं पर विशेष रूप से फोकस रखा जायेगा। संताल में समीक्षा के बाद हजारीबाग, रांची, पलामू, कोल्हान में संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की जायेगी।
रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दो जुलाई को राज्यवासियों को 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर जल संसाधन, पथ निर्माण विभाग व भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे। उप राजधानी दुमका से योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन होगा। इसका सबसे अधिक लाभ संथाल के सभी छह जिलों को मिलेगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सड़क-पुल व प्रखंड भवन सहित सिंचाई परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इनमें कई नई योजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए तीनों विभाग तैयारी कर रहे हैं। संंबंधित जिला प्रशासन को भी इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया है।
हजारीबाग। उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने पीडब्ल्यूडी चौक स्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर हूल दिवस के अवसर पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद किया। इस दौरान अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह एवं प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज,सभ्यता और अस्मिता के अस्तित्व की लड़ाई को लेकर सिद्धू कान्हु चांद भैरव के योगदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। 30 जून 1855 को मौजूदा साहेबगंज ज़िले के भोगनाडीह गांव में वीर सिदो-कान्हो और चांद-भैरव के नेतृत्व में 400 गांवों के लगभग 50 हजार लोगों ने उन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी…
चतरा। चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ स्थित सलीमपुर मोड़ के पास अज्ञात कोल वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी उपेंद्र भारती और असढिया गांव निवासी रवि भुइयां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों शनिवार की देर शाम बाइक से चतरा की ओर आ रहे थे। इस दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी जानकारी गिद्धौर थाना को दी। पुलिस ने रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल…
पूर्णियां। इंटर पास करने के बाद छात्रों को आगे की स्नातक की पढ़ाई पढ़ने के लिए बेसब्री से इंतजार रहता हैं। वहीं पास आउट छात्र-छात्राएं अपना नामांकन कराने को लेकर अलग-अलग यूनिवर्सिटी में अप्लाई करते हैं जिससे उसका नामांकन हो सकें। तो ऐसे में अगर आपने अपना नामांकन कराने के लिए पूर्णियां विश्वविद्यालय में आवेदन किया है तो अब आपकी आस पूरी हो गई। दरअसल, पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां के छात्रों के लिए खुशखबरी हैं। वहीं, पूर्णिया यूनिवर्सिटी ने सत्र 2024- 2028 के लिए 4 वर्षीय स्नातक में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने…
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का पहला ‘वीकेंड का वार’ शनिवार को हुआ। यह न सिर्फ इस सीजन के कंटेस्टेंट्स के लिए, बल्कि अनिल कपूर के लिए भी ये पहला वीकेंड का वार था। इस मौके पर दीपक चौरसिया ने सबसे पहले घर के माहौल और प्रतियोगियों के बारे में एक रिपोर्ट पढ़ी। इस बार राशन के मुद्दे पर बहस करने पर अनिल कपूर ने सभी की अच्छी क्लास ली। इस बार अनिल कपूर ने विशाल पांडे और लवकेश कटारिया की टांग खींची। इसके बाद अनिल ने सना मकबूल के कॉन्ट्रैक्ट वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, “क्या मैं आपसे…
नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम की जीत पर पूर्व क्रिकेट सितारों ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की जमकर तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दीं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा- `चक दे इंडिया। टीम इंडिया की जर्सी में मौजूद हर सितारा देश के बच्चों को अपने सपनों की तरफ कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। भारत को चौथा विश्व कप मिला, टी-20 में दूसरा। वेस्ट इंडीज में भारतीय क्रिकेट का जीवन पूर्ण हो गया है। 2007 वनडे विश्वकप में हमारे खराब…
-भारत ने जीत ली दुनिया बारबडोस। जिस चमचमाती ट्रॉफी का इंतजार पूरा हिन्दुस्तान सालों से कर रहा था, रोहित शर्मा की टीम ने वो पूरा कर दिया। भारत ने शनिवार को केनसिंग्टन ओवल में खेले गये टी20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हरा खिताब अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका 177 का टारगेट आसानी से पूरा कर रही थी। लेकिन, गेंदबाजों को ये मंजूर नहीं था। साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया का है। जीत का हीरो कोई एक नहीं पूरी इंडियन टीम है। सूर्यकुमार का वो कैच…
नई दिल्ली। साल 2007 के वनडे विश्वकप में वेस्ट इंडीज की धरती पर सितारों से सजी टीम इंडिया पहले ही राउंड में बाहर हुई तो कप्तान राहुल द्रविड़ की आंखों से आंसू निकल आए थे, शनिवार रात जब उसी सरजमीं पर टीम इंडिया टी-20 विश्वकप विजेता बनी तो कोच राहुल द्रविड़ भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। कोहली ने जब द्रविड़ के हाथों में ट्रॉफी थमाई तो उन्हें पहली बार सार्वजनिक तौर पर खुशी से शोर मचाते देखा गया। इसी शानदार मोड़ पर रोहित शर्मा-विराट कोहली का टी-20 सफर खत्म हुआ और द्रविड़ का टीम इंडिया के मुख्य कोच का…
लंदन। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने आम चुनाव अभियान के आखिरी सप्ताहांत शनिवार शाम लंदन के प्रतिष्ठित श्री स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-प्रार्थना की। शनिवार शाम जब यह जोड़ा मंदिर परिसर में पहुंचा और पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा करने के लिए आगे बढ़ा तो वहां मौजूद लोगों ने जयकारों के साथ स्वागत किया। श्री स्वामीनारायण मंदिर में मत्था टेकने के बाद सुनक ने अपने हिंदू आस्था को लेकर खुल कर बात करते हुए कहा कि धर्म हमेशा से मेरा मार्गदर्शन करता रहा है। उन्होंने कहा कि “मैं हिंदू हूं और आप सभी की तरह, मैं…