– पिछले 10 सालों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ने शहरी विकास की बदली तस्वीर नई दिल्ली। लंबे समय तक सुस्ती का सामना करने के बाद अब छोटे शहर भी रियल एस्टेट मार्केट के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर उभरे हैं। महानगरों और बड़े शहरों की महंगाई और भीड़ भाड़ के कारण रियल एस्टेट के खरीदारों में छोटे शहरों के प्रति रुचि बढ़ी है। इस बात की जानकारी शहरी विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट में दी गई है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कई छोटे शहरों में प्रॉपर्टी की कीमत नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों को भी पीछे छोड़…
Author: shivam kumar
रांची। झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि प्रस्तावित कनहर बराज प्रोजेक्ट के लिए बजट आवंटित किया गया है या नहीं। कोर्ट ने मौखिक कहा की पलामू एवं गढ़वा सूखाग्रस्त इलाके हैं। कनहर प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करें, ताकि किसानों के खेतों को पानी मिल सके। साेमवार काे सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने शपथ पत्र दायर कर कोर्ट को बताया कि कनहर बराज प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण में 18 माह का समय लगेगा। इसके बाद बराज निर्माण पूरा होने में पांच साल का समय लगेगा। कोर्ट ने राज्य सरकार…
रांची। केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान साेमवार को रांची पहुंचे। रांची एयरपोर्ट पर लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रधान ने चिराग पासवान का स्वागत किया। बिरेंद्र प्रधान ने बताया कि चिराग पासवान यहां से लातेहार जाएंगे और चुनावी शंखनाद करेंगे। लातेहार की रैली को संबोधित करने के बाद लोजपा-भाजपा द्वारा पलामू के लेस्लीगंज स्थित नीलांबर-पितांबरपुर में बाबा चौहरमल एवं पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की मूर्ति का अनावरण कर आमसभा को संबोधित करेंगे।
रांची। राज्य के आठ जेलों में जीर्णोद्वार के काम को लेकर झारखंड गृह विभाग ने 3.24 करोड़ की राशि आवंटित की है। गृह विभाग ने कहा है कि इस राशि की निकासी और खर्च करने की जिम्मेदारी जेल अधीक्षक की होगी। जिला अधीक्षक संबंधित जिला कोषागार से राशि निकासी कर झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के खाते में ट्रांसफर करायेंगे। जारी आदेश के मुताबिक बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार रांची में बाउंड्री वॉल की मरम्मत 84 लाख रुपये, खूंटी जेल में टॉयलेट मरम्मति का कार्य 22 लाख रुपये, घाटशिला जेल में अस्पताल की मरम्मति 22 लाख रुपये, जामताड़ा जेल में अस्पताल भवन…
रांची। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव 25 सितंबर को झारखंड हाइकोर्ट के नये चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे। राजभवन में राज्यपाल उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का स्थानांतरण झारखंड हाइकोर्ट किया गया है। वर्तमान में हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद खाली है। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद अभी एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्य कर रहे हैं। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाइकोर्ट में स्थानांतरित किये जाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 जुलाई, 2024 को की थी।
रांची। झारखंड हाइ कोर्ट ने देवघर के पूर्व उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने एवं चुनावी कार्यों से उन्हें अलग रखने के इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया (ईसीआई) के आदेश को लेकर मंजूनाथ भजंत्री की याचिका के आदेश को चुनौती देने वाली इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया (ईसीआई) की अपील (एलपीए) पर साेमवार काे फैसला सुनाया। हाइ कोर्ट की खंडपीठ ने ईसीआई की अपील को स्वीकृत कर लिया। साथ ही एकल पीठ के आदेश को निरस्त कर दिया। पूर्व में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईसीआई की ओर से अधिवक्ता राजीव सिन्हा…
रामगढ़। जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर सोमवार को भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नया मोड़ के समीप एक ट्रेलर पीबी 10 एचजेड 5084 में बाइक पर सवार तीन युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवक आदित्य कुमार और राजा कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक चंदन कुमार को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीनों युवक दिग्वार गांव के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर…
रांची। जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिकता और धर्म के बाद अब जाति के आधार पर लोगों को बांटना चाह रही है। कहा, झारखंड में बीजेपी की ओर से नेताओं को जातीय प्रलोभन दिया जा रहा है। कहा, आज ये लोग कुरमी को पूछ रहे, कल यादव को पूछेंगे, परसों ब्रह्मण को पूछेंगे। इसी तरह ये लोग राजपूत और कायस्थ को भी एक दिन लुभायेंगे। कहा ये लोग किस समाज की बात कर रहे हैं। कैसे झारखंड को तोड़ना चाहते हैं, इसकी बानगी बीजेपी की इस घोषणा में दिखाई पड़ी है। कहा, इनके एक सांसद लोकसभा में…
रविवार के चलते घर में बच्चे हुए बोर, करते रहे लड़ाई 10 घंटे बंद रहा इंटरनेट, न टैक्सी बुक हुई न बाइक, ऑटो चालकों ने वसूला दोगुना भाड़ा रांची। झारखंड सीजीएल परीक्षा को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर रविवार को 10 घंटे इंटरनेट की सुविधा अस्थायी रूप से बंद रखी गयी। सुबह 4 बजे से इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गयी, जो दिन के 2 बजे तक बाधित रही। इस दौरान सबसे ज्यादा आम लोगों को परेशानी हुई। रविवार के चलते बच्चे 12घर में रहे और झगड़ा करते रहे, जिससे अभिभावक भी परेशान रहे। बच्चों को समझाने में…
कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिलीप घोष ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “पश्चिम बंगाल की वित्तीय स्थिति चिंताजनक है। प्रति व्यक्ति आय में भारी गिरावट आई है। लोगों की आय सीमित है और राष्ट्र में राज्य का आर्थिक योगदान काफी कम हो गया है। वर्ष 1960 में 10.5% से 2024 में 5.6% तक, पश्चिम बंगाल की जीडीपी हिस्सेदारी में काफी गिरावट आई है।” दिलीप घोष ने आगे लिखा है, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को…
पूर्णिया। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के निवास पर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का आगमन हुआ। श्री हुसैन ने सांसद यादव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्री हुसैन ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्प अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने पप्पू यादव और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सांसद यादव ने हुसैन के इस भावुक पल में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन की संवेदनशीलता और स्नेह ने इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना प्रदान…
