रांची। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव 25 सितंबर को झारखंड हाइकोर्ट के नये चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे। राजभवन में राज्यपाल उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का स्थानांतरण झारखंड हाइकोर्ट किया गया है। वर्तमान में हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद खाली है। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद अभी एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्य कर रहे हैं। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाइकोर्ट में स्थानांतरित किये जाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 जुलाई, 2024 को की थी।
Author: shivam kumar
रांची। झारखंड हाइ कोर्ट ने देवघर के पूर्व उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने एवं चुनावी कार्यों से उन्हें अलग रखने के इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया (ईसीआई) के आदेश को लेकर मंजूनाथ भजंत्री की याचिका के आदेश को चुनौती देने वाली इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया (ईसीआई) की अपील (एलपीए) पर साेमवार काे फैसला सुनाया। हाइ कोर्ट की खंडपीठ ने ईसीआई की अपील को स्वीकृत कर लिया। साथ ही एकल पीठ के आदेश को निरस्त कर दिया। पूर्व में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईसीआई की ओर से अधिवक्ता राजीव सिन्हा…
रामगढ़। जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर सोमवार को भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नया मोड़ के समीप एक ट्रेलर पीबी 10 एचजेड 5084 में बाइक पर सवार तीन युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवक आदित्य कुमार और राजा कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक चंदन कुमार को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीनों युवक दिग्वार गांव के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर…
रांची। जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिकता और धर्म के बाद अब जाति के आधार पर लोगों को बांटना चाह रही है। कहा, झारखंड में बीजेपी की ओर से नेताओं को जातीय प्रलोभन दिया जा रहा है। कहा, आज ये लोग कुरमी को पूछ रहे, कल यादव को पूछेंगे, परसों ब्रह्मण को पूछेंगे। इसी तरह ये लोग राजपूत और कायस्थ को भी एक दिन लुभायेंगे। कहा ये लोग किस समाज की बात कर रहे हैं। कैसे झारखंड को तोड़ना चाहते हैं, इसकी बानगी बीजेपी की इस घोषणा में दिखाई पड़ी है। कहा, इनके एक सांसद लोकसभा में…
रविवार के चलते घर में बच्चे हुए बोर, करते रहे लड़ाई 10 घंटे बंद रहा इंटरनेट, न टैक्सी बुक हुई न बाइक, ऑटो चालकों ने वसूला दोगुना भाड़ा रांची। झारखंड सीजीएल परीक्षा को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर रविवार को 10 घंटे इंटरनेट की सुविधा अस्थायी रूप से बंद रखी गयी। सुबह 4 बजे से इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गयी, जो दिन के 2 बजे तक बाधित रही। इस दौरान सबसे ज्यादा आम लोगों को परेशानी हुई। रविवार के चलते बच्चे 12घर में रहे और झगड़ा करते रहे, जिससे अभिभावक भी परेशान रहे। बच्चों को समझाने में…
कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिलीप घोष ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “पश्चिम बंगाल की वित्तीय स्थिति चिंताजनक है। प्रति व्यक्ति आय में भारी गिरावट आई है। लोगों की आय सीमित है और राष्ट्र में राज्य का आर्थिक योगदान काफी कम हो गया है। वर्ष 1960 में 10.5% से 2024 में 5.6% तक, पश्चिम बंगाल की जीडीपी हिस्सेदारी में काफी गिरावट आई है।” दिलीप घोष ने आगे लिखा है, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को…
पूर्णिया। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के निवास पर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का आगमन हुआ। श्री हुसैन ने सांसद यादव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्री हुसैन ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्प अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने पप्पू यादव और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सांसद यादव ने हुसैन के इस भावुक पल में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन की संवेदनशीलता और स्नेह ने इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना प्रदान…
रांची। रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ का एक और प्रयास सफल हुआ है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। रांची लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 2000 सोलर हाई मास्ट लाइट लगाए जाने की स्वीकृति मिली है। बहुत जल्द सभी लाइट ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने रविवार को अपने केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो, इस उद्देश्य के साथ मेरा एक प्रयास था कि हर गांव तक सोलर…
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को सिंगापुर में इवेंस्ट इंडिया कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां कुछ चुनिंदा उद्यमियों और निवेशकों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने भारत में निवेश के अवसरों और इन कंपनियों की संभावित योजनाओं के बारे में चर्चा की। गोयल लाओस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे से लौटते हुए सिंगापुर में रूके हुए थे। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री गोयल ने कहा कि सिंगापुर में इंवेस्ट इंडिया कार्यालय का उद्घाटन करते हुए गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह भारत और सिंगापुर के बीच आर्थिक संबंधों…
– मंगलवार को सबसे अधिक 8 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट नई दिल्ली। सोमवार से शुरू हो रहे हैं कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में नई लिस्टिंग से भी हलचल बनी रहने वाली है। इस सप्ताह 14 कंपनियों के शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने वाली है। इनमें से 24 सितंबर को सबसे अधिक 8 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होगी, जबकि 25 और 26 सितंबर को एक-एक कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इसी तरह सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 27 सितंबर को 4 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होगी। 24 सितंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में आर्केड डेवलपर्स,…
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में पिछले सप्ताह के उत्साहजनक प्रदर्शन के बाद अब सबकी निगाहें सोमवार से शुरू होने वाले नए कारोबारी सप्ताह पर टिक गई हैं। इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल पर एक बार फिर अमेरिकी अर्थव्यवस्था के संकेतकों का असर तो पड़ेगा ही, ग्लोबल और डोमेस्टिक लेवल पर आने वाले परचेजिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स (पीएमआई) के आंकड़े भी असर डालेंगे। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की घरेलू बाजार में सक्रियता से भी अगले सप्ताह के कारोबार की चाल पर असर पड़ेगा। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी सिर्फ एक दिन…
