यरूशलम। इजराइल के मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने रविवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार से इस्तीफा देने की घोषणा की। इसके साथ ही गाजा में महीनों से चल रहे युद्ध के बीच दक्षिणपंथी गठबंधन वाली सरकार के एकमात्र मध्यमार्गी वाले मंत्री सत्ता से बाहर हो गए हैं। गैंट्ज़ की मध्यमार्गी पार्टी के सरकार के बाहर जाने से सरकार को तत्काल कोई खतरा नहीं होगा लेकिन इसका गंभीर प्रभाव पड़ सकता है जिससे नेतन्याहू अतिवादियों पर निर्भर हो जाएंगे। वहीं गाजा में जारी युद्ध का कोई अंत नहीं दिखाई देगा और लेबनानी हिजबुल्लाह के साथ संभावित लड़ाई बढ़ सकती है। पिछले…
Author: shivam kumar
इस वक्त फिल्म ‘मुंज्या’ की काफी चर्चा हो रही है। फिल्म शुक्रवार 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुंज्या’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कहानी और वीएफएक्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। लिहाजा, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है। मोना सिंह, शरवरी वाघ और अभय वर्मा अभिनीत हॉरर फिल्म ‘मुंज्या’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित मुंज्या, स्त्री, रूही और भेड़िया के बाद मैडॉक की चौथी फिल्म…
दिग्गज अभिनेता और नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा शादी करने जा रही है। 37 साल की सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है। सोनाक्षी और जहीर की शादी का इनविटेशन कार्ड खास तौर पर डिजाइन किया गया है। साथ ही सभी मेहमानों को शादी में फॉर्मल कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया है। यह…
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुएं सस्ती हुई हैं। बाजार में आई इस गिरावट के कारण चेन्नई के अलावा देश के दूसरे सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 71,810 रुपये से लेकर 71,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज 65,840 रुपये से लेकर 65,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 72 हजार रुपये और 22 कैरेट सोना 66 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बना हुआ है। सोने की तरह ही आज चांदी…
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज मुनाफावसूली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स पहली बार 77 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर…
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार दबाव में कारोबार करने के बाद लाल निशान में बंद हुए थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण यहां के तीनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एशिया में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में निराशा का माहौल बना रहा, जिसके कारण यहां के सूचकांक गिरावट…
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड का मूल्य उछलकर 80 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.26 डॉलर यानी 0.33 फीसदी उछकर 79.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.24 डॉलर यानी 0.32 फीसदी बढ़कर 75.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा…
पटना। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को विधानसभा की 13 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इसके तहत 10 जुलाई को सात राज्यों के विधानसभा की 13 सीटों पर मतदान होंगे। इनमें बिहार की रुपौली विधानसभा सीट भी शामिल है। पूर्णिया लोकसभा सीट पर राजद से चुनाव लड़ने के लिए बीमा भारती ने रूपौली सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद इसपर उपचुनाव कराया जाएगा। रूपौली विस सीट के लिए 14 से 21 जून तक नामांकन दाखिल होगा। इसके बाद 10 जुलाई को मतदान और 13 तारीख को मतगणना होगी।
दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिल्ली स्थित राजनाथ सिंह एवं नितिन गडकरी के आवास पर पहुंचे और शिष्टाचार भेंट की। योगी ने उन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार-3 में पुन: केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। इस दौरान दोनों ही वरिष्ठ नेताओं ने योगी से वार्तालाप की। केन्द्रीय मंत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी की हाल में सम्पन्न चुनाव में लगातार देशभर में पार्टी के लिए प्रचार करने पर हौसला अफजाई की। नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार और 18वीं लोकसभा के लिए प्रधानमंत्री की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद केन्द्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होने…
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुकरैल नदी की जमीन को खाली कराने के संकल्प को पूरा करने के लिए एलडीए की टीम सोमवार की सुबह सात बजे अकबरनगर द्वितीय में पहुंची। एलडीए की टीम के पहुंचने के साथ ही पूरा क्षेत्र बैरेकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया, देखते ही देखते चप्पे- चप्पे पर पांच कम्पनी पीएसी, तीन कम्पनी आरएएफ तैनात कर दी गई। सुबह सात बजे से अकबर नगर द्वितीय में एलडीए की ओर से दस जेसीबी, चार पोकलैंड को अवैध रूप से बने मकानों, मदरसों और धार्मिक स्थलों के ध्वस्तीकरण के काम में लगा दिया गया। पहले चक्र में…
– मेरठ को 35 साल से नहीं मिला केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्सव – रालोद की दस साल बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में वापसी हुई मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार शपथ लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मोदी के तीसरे कार्यकाल में भाजपा कोटे से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल से कोई नेता केंद्रीय मंत्री नहीं बन पाया है। केवल रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में दस साल बाद वापसी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में रालोद कोटे से…