पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में महा जंगलराज की स्थिति है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पटना आ रहे हैं लेकिन आज भी कई जिलों में हत्याओं का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को परिणाम आएंगे 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 जनवरी तक सभी जाति के अपराधियों को जेल भेजने का काम तेजस्वी यादव करेंगे। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फैक्ट्री गुजरात में लगवाते हैं और…
Author: shivam kumar
पटना। बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता और मोकामा से पार्टी के उम्मीदवार अनंत सिंह को रविवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता दुलारचंद यादव की बीते गुरुवार को हत्या की दी गई थी। इस हत्याकांड में दुलारचंद यादव के परिजनों ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में…
कनास पंचायत में भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक भाजपा का लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि घाटशिला के सर्वांगीण विकास के लिए स्थायी समाधान लाना है धालभूमगढ़। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को धालभूमगढ़ प्रखंड के कनास पंचायत में भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, लखन मार्डी मंडल अध्यक्ष अनूप दास बसुदेव सिंह, पार्टी पदाधिकारी, बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी…
घाटशिला। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य कि ओर से भाजपा पर साजिश के तहत एचसीएल के मऊभंडार प्लांट बंद कराने के आरोप पर सांसद विद्युतवरण महतो ने झामुमो पर जोरदार प्रहार किया। रविवार को सांसद विद्युतवरण महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एचसीएल की बंद खदानों को चालू कराने का कार्य भाजपा ने किया है जबकि झामुमो के द्वारा खदान को खोलने में लंबे समय तक अड़ंगा डाला गया था। इतना ही नहीं, झामुमो ने मऊभंडार प्लांट को चालू कराने के लिए आज तक कोई पहल नहीं की गयी है जबकि उनके (सांसद) प्रयास से एचसीएल ने प्लांट…
पोटका विधायक संजीव सरदार ने बढ़ाया चुनावी माहौल का ताप घाटशिला। जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहा है, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान रफ्तार पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में पोटका विधायक संजीव सरदार ने रविवार को गालूडीह जोन के बड़ाखुर्शी पंचायत के सुंदरपुर टोला में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति से विधायक संजीव सरदार का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थानीय सुविधाओं और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं…
आईआईटी कानपुर के फाउंडेशन डे में शामिल हुए मुख्य चुनाव आयुक्तमुख्य चुनाव आयुक्त माथुर वैश्य समाज के कार्यक्रम में भी हुए शामिल कानपुर। आईआईटी कानपुर के फाउंडेशन डे में रविवार को शामिल होने पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हिंसा करने वालों पर नकेल कसी जा रही है। किसी भी व्यक्ति या दल को हिंसा या अराजकता नहीं करने दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था अधिक सख्त की जा रही है और मतदाता निर्भय होकर मतदान करें। अब देशभर में एसआईआर चलेगा। बिहार चुनाव में हिंसा से जुड़े पत्रकाराें के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त…
खूंटी। भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु की मिट्टी अब झारखंड और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक एकता का नया अध्याय लिखने जा रही है। भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु की मिट्टी से छत्तीसगढ़ में धरती आबा की प्रतिमा बनेगी। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के दर्रीपारा, कुसमी में बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गई है, जिसके लिए उलिहातु से लाई गई मिट्टी की पूजा-अर्चना कर विधिवत स्वागत किया गया। यह पूरा आयोजन बिरसा मुंडा सेवा समिति, दर्रीपारा नगरपंचायत कुसमी की ओर से किया जा रहा है। समिति के सदस्य उलिहातु पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा…
रांची। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अन्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने और मुख्यमंत्री पर उन भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर रविवार को लिखा,” मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता क्या पाई, जैसे खुलेआम दुश्मनी निकालने का लाइसेंस मिल गया। सच कहें तो, उन्होंने दिल की भड़ास निकालने और अपने सियासी विरोधियों को कुंठा और जलन में ताबड़तोड़ मुक़दमा करवाने और जेल भेजने का जो गंदा खेल…
कोडरमा। जिले में शनिवार रात सड़क हादसे में स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मी की मौत हो गयी। सदर अस्पताल में लिपिक के रूप में पदस्थापित उक्त महिला की पहचान 55 वर्षीया सुलोचना कुमारी (पति रंजीत कुमार, झुमरीतिलैया) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सुलोचना कुमारी शनिवार को सदर अस्पताल से अपना कार्य पूरा कर पुत्र के साथ बाइक से झुमरीतिलैया के अड्डी बंग्ला रोड स्थित अपने आवास आ रही थी। इसी दौरान रांची-पटना रोड के एनएच 20 स्थित महाराणा प्रताप चौक के समीप उनके बाइक के सामने अचानक से एक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर…
रांची। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज रसूल को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मोहम्मद एजाज रसूल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने, घाटशिला उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित किया है। प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ, प्रदीप वर्मा ने इस आशय से संबंधित पत्र रविवार को जारी किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू है।
गिरिडीह। अफ्रीका के ट्यूनीशिया में फंसे झारखंड के 48 मजदूरों की वतन वापसी 4 नवम्बर से शुरू होगी । चार नवम्बर को 31 मजदूर, पांच नवम्बर को 10 और छह नवंबर को 8 मजदूरो की स्वदेश वापसी होगी । सभी श्रमिक ट्यूनीशिया से फ्लाइट पकड़ कर अपने स्वदेश मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे । फिर वहा से अपने अपने गृह प्रखंड वापस लौटेगे । इस संवंध में ट्यूनीशिया में फंसे मजदूरो ने लिखित सूची भेजकर एलएंडटी कंपनी और सरकार का आभार जताया है। और कहा कि अनजाने में एलएंडटी कंपनी पर आरोप लगाये थे इसके लिए…
