नई दिल्ली। सरकार के उठाए विभिन्न उपायों के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर के अंत में घटकर एक दशक के निचले स्तर 3.12 फीसदी पर आ गई हैं। मार्च, 2018 में सरकारी बैंकों का सकल एनपीए 14.58 फीसदी थी। पिछले तीन साल में पीएसबी ने कुल 61,964 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि 2015 के बाद से केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के समक्ष चुनौतियों के समाधान के लिए चार ‘आर’ की रणनीति अपनाई। सरकार के चार ‘आर’ यानी समस्या की पहचान (रिकॉग्निशन),…
Author: shivam kumar
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी व्यावसायिक वाहन का निर्माता कंपनी कंपनी टाटा मोटर्स ने ट्रकों और बसों की कीमतें एक जनवरी 2025 से दो फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने अपने कार की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। टाटा मोटर्स ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक हो गई है। कंपनी ने कहा कि वाहनों की कीमतें मॉडल तथा संस्करणों के अनुसार अलग-अलग होगी, लेकिन यह लागू ट्रकों और बसों की पूरी शृंखला पर होगी। कंपनी…
रांची। विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन सदन में भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा अंकगणित में पीछे रही, पर वोट में आगे रही। भाजपा को 37.37 फीसदी वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 15.56 फीसदी ही वोट मिले। सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जिन मुख्यमंत्रियों का नाम ले रहे हैं, उनका खौफ आज भी सत्ता पक्ष में दिखाई दे रहा है। उन्होंने चाइबासा के गुदरी का जिक्र करते हुए कहा कि आज लोग वहां जाने से कतरा रहे हैं। सेंदरा कर लोगों को मारा जा रहा है। कानून को जनता हाथ में ले…
रांची। कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि सरकार जनभानाओं और जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम करने के लिए संकल्पित है। सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर देने की घोषणा की है। महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कही है। उन्होंने झालको को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया। सुरेश पासवान: राजद विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। दलितों-गरीबों के लिए योजनाएं बनायी गयी हैं। महिला समाज को सम्मान देने की बात कही गयी है। राज्य के सभी वर्ग के लिए काम किया गया है। अरूप चटर्जी: विधायक अरूप चटर्जी ने सहारा में निवेश…
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद कैमरून (मध्य अफ्रीका) में फंसे झारखंड के श्रमिकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। मुख्यमंत्री ने कैमरून में फंसे झारखंड के 47 प्रवासी श्रमिकों के वेतन भुगतान नहीं किये जाने के संदर्भ में प्राप्त शिकायत पर श्रमायुक्त को निर्देश दिया कि नियोजकों, नियोक्ताओं और मिडिलमैन के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गुरुवार को श्रमायुक्त ने नियोजकों, नियोक्ताओं और मिडिलमैन के विरुद्ध हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र किया गया है…
नई दिल्ली। भूटान के वित्त मंत्री ल्योनपो लेके दोरजी ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से गुरुवार को नई दिल्ली स्थित वित्त मंत्रालय नार्थ ब्लॉक में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि भूटान के वित्त मंत्री ल्योनपो लेके दोरजी के साथ मुलाकात हुई। पंकज चौधरी ने कहा कि इस दौरान एक सार्थक द्विपक्षीय बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि हमारी चर्चा ने भारत और भूटान के बीच मजबूत बंधन को मजबूत किया। पंकज…
नई दिल्ली। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर आ गई है। पिछले महीने अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर उछलकर 14 महीनों के उच्चतम स्तर 6.21 फीसदी पर पहुंच गई थी। ऐसा सब्जियों की कीमतों में नरमी और खाद्य तेल की कीमतों में स्थिरता के कारण हुआ है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई घटकर 9.04 फीसदी रही, जो पिछले महीने अक्टूबर में 10.87 फीसदी थी, नवंबर 2023 में 8.70 फीसदी रही थी। नवंबर, 2024 में सब्जियों, दालों चीनी एवं…
नई दिल्ली। देश के औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर महीने में 3.5 फीसदी बढ़ा है। इससे पिछले महीने सितंबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 3.1 फीसदी की दर से बढ़ा था। इसका मुख्य कारण खनन, बिजली और विनिर्माण क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन रहा है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन अक्टूबर, 2024 में 4.1 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले साल की इसी महीने में इसमें 10.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई थी। अक्टूबर, 2024 में खनन उत्पादन में 0.9 फीसदी और बिजली उत्पादन में दो फीसदी की वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय…
बीजिंग। वुहान थ्री टाउन्स ने बुधवार को घोषणा की कि रिकार्डो रोड्रिगेज चीनी सुपर लीग टीम के मुख्य कोच के पद से हट गए हैं। वुहान क्लब ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “मैत्रीपूर्ण परामर्श के बाद हुए आपसी समझौते के अनुसार, रिकार्डो अब वुहान थ्री टाउन्स एफसी के मुख्य कोच और खेल निदेशक के रूप में कार्य नहीं करेंगे। ” वुहान क्लब ने कहा, “क्लब रिकार्डो द्वारा टीम को संभालने के दौरान किए गए प्रयासों को पूरी तरह से स्वीकार करता है।” इस साल जनवरी में स्पेन के इस खिलाड़ी को वुहान का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।…
कोलकाता, 12 दिसंबर (हि.स.)। ईस्ट बंगाल एफसी और ओडिशा एफसी गुरुवार शाम विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में आमने-सामने होंगी, तो रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड का इरादा लगातार तीसरी क्लीन शीट हासिल करते हुए जीत की हैट्रिक लगाना होगा। दिलचस्प बात यह है कि रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड को इस सीजन में पिछली हार अक्टूबर में ओडिशा के हाथों 1-2 से मिली थी। ओडिशा एफसी 11 मैचों में चार जीत, 4 ड्रा और तीन हार से 16 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। ईस्ट बंगाल एफसी नौ मैचों…
रांची। झारखंड विधानसभा सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा, अभिभाषण में सरकार की सोच और संकल्पों को प्रदर्शित किया गया है। यह सरकार के कमिटमेंट को दर्शाता है। सरकार ने यह कहने का प्रयास किया है कि हम गरीबों के लिए हैं। सरकार ने समझा है कि नर की सेवा ही नारायण की सेवा है। सबको साथ लेकर चलने का संकल्प है। सरकार सबका साथ सबका विकास करना चाहती है। प्रदीप यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे घट कर 24 पर चले…
