रामगढ़। रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने जोरदार धमक दी है। यहां तोपा कोलियरी में माइनिंग शुरू होने से पहले ही रंगदारी मांगने के लिए अपराधियों ने अपने झंडे गाड़ने का प्रयास किया है। बुधवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि कुछ अपराधियों के द्वारा गोलीबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे अपराधी सीसीएल के तोपा कोलियरी चेक पोस्ट पर पहुंचे और वहां हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान लगभग आधा दर्जन…
Author: shivam kumar
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्यतः साफ रहने की संभावना है। कोलकाता समेत राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को बताया है कि कोलकाता में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। बीते 24 घंटों में यहां बारिश का कोई असर नहीं रहा। राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री…
वर्चुअली उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री ममता कोलकाता। दार्जिलिंग टी फेस्टिवल के दूसरे संस्करण में स्वीडिश रॉक स्टार की मार्सेलो लाइव परफॉर्म करेंगे। यह चार दिवसीय संगीत महोत्सव 19 दिसंबर से दार्जिलिंग की पहाड़ियों में आयोजित होगा। कला और संगीत के प्रति अपने लगाव के लिए विख्यात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से वर्चुअल माध्यम से फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगी। इसी दिन वे पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस कार्निवल का उद्घाटन भी करेंगी। स्वीडिश रॉक स्टार की मार्सेलो, जो ‘यूरोप’ बैंड के पूर्व गिटारिस्ट और वोकलिस्ट हैं, उद्घाटन के दिन अपने बैंड के साथ लाइव परफॉर्म करेंगे। ‘यूरोप’ का सुपरहिट गाना ‘द फाइनल काउंटडाउन’,…
फोर्ट लौडरडेल। लियोनेल मेसी और जेवियर मास्चेरानो फिर से एक साथ हैं। इंटर मियामी ने मंगलवार को लियोनेल मेसी के पूर्व साथी जेवियर मास्चेरानो को क्लब का नया कोच नियुक्त किया है। मास्चेरानो गेरार्डो “टाटा” मार्टिनो की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ दिया था। हाल ही में मास्चेरानो अर्जेंटीना की अंडर-20 टीम और ओलंपिक कोच थे। उन्होंने तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और वह अपने काम के कागजी काम पूरे होने के बाद पदभार संभालेंगे। इंटर मियामी के प्रबंध मालिक जॉर्ज मास ने कहा, “इस नौकरी के लिए ऐसे अनुभवी व्यक्ति की…
खूंटी। खूंटी जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर तोड़ंगकेल के चिपसु डीह गांव में निबुचा बुनकर सहयोग समिति की ओर से संचालित हस्तकरण उद्योग खूंटी ही नहीं, पूरे झारखंड में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है। यह उद्योग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इस कथन को चरितार्थ कर रहा है, जिसमें बापू ने कहा था कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि एक विचारधारा है। नाममात्र के संसाधन और 40-45 वर्ष पुराने शेड में संचलित इस हस्तकरघा उद्योग में आज भी हैंडलूम के शॉल, ऊनी शॉल, सूती शॉल, पाढ़ साडी, तोलोंग, बेड कवर, सोफा कवर का उत्पादन हो रहा है।…
रांची। गोस्सनर कॉलेज का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन-आगोस (एसोसिएशन ऑफ गोस्सनर ओल्ड स्टूडेंट्स) का आयोजन 14 दिसंबर को होगा। आगोस के समन्वयक भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ अमरदीप टोपनो ने बुधवार को बताया कि सम्मेलन में देशभर के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। गोस्सनर कॉलेज अपनी स्थापना के 53वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इसका आकादमिक इतिहास पुराना है। यहां के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों में देशभर की बड़ी हस्तियां, जैसे- महेंद्र सिंह धौनी, असुंता लकड़ा, विजय आशीष कुजूर आदि शामिल हैं। सम्मेलन में लोककला, ऑर्केस्ट्रा सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वही तेवर, वही अंदाज, यही है हमारा नेता, धरतीपुत्र https://www.youtube.com/watch?v=2r2rYTiHV0o …ये देखो शिबू सोरेन झारखंड की जनता ने अपना नेता चुन लिया है। उसने एक बार फिर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की परछाईं हेमंत सोरेन पर भरोसा जताया है। वही दाढ़ी, वही गेट अप, वही तेवर, हूबहू शिबू सोरेन। जब हेमंत सोरेन यंग शिबू सोरेन के अवतार में चुनाव मैदान में उतरे, तो राज्य की जनता ने उन्हें पहले से भी ज्यादा प्यार और आशीर्वाद दिया। चुनाव प्रचार के दौरान लोग तो यहां तक कह रहे थे कि ये देखो, ‘शिबू सोरेन’। क्या कमाल का चुनाव लड़ा हेमंत सोरेन ने।…
कानपुर। संविधान एक ऐसा पवित्र ग्रंथ है जिससे हम पूरे जीवन भर जुड़े रहते हैं। संविधान ने ही हमको मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य दिए हैं तथा देश को विकसित बनाने में संविधान ऊर्जा देता है। यह बातें मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव बालकृष्णा एन रंजन ने कही। उन्होंने कहा कि संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया था। बाद में इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अधिष्ठाता छात्र…
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के सभी भाजपा विधायक बुधवार को कोलकाता स्थित बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में गिरफ्तार हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर किया जाएगा। चिन्मय कृष्ण दास, जो ‘सम्मिलित सनातनी जोट’ नामक हिंदू संगठन के नेता हैं, को सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार किया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “मैंने बुधवार दोपहर तीन बजे डिप्टी हाई कमीशन से मिलने का समय मांगा…
कोलकाता। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में हुई दर्दनाक घटना के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर पीड़िता के माता-पिता ने आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा का दौरा किया। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सजल घोष भी थे। मंगलवार दोपहर करीब 12:20 बजे पीड़िता के माता-पिता विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के अन्य विधायक भी उपस्थित थे। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता के माता-पिता ने इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी से भी मिलने की इच्छा जताई है। पीड़िता की मां ने विधानसभा में कहा कि…
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज संविधान दिवस के अवसर पर अपने संदेश में भारत के संविधान की सराहना की है। उन्होंने कहा कि संविधान के मूल सिद्धांत – स्वतंत्रता, समानता, न्याय, बंधुता, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता -देश को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज इस संविधान दिवस पर, हम फिर से गर्व महसूस करते हैं कि हमारा संविधान हमें यह मूल्य सिखाता है। मैं सभी देशवासियों को इन मूल्यों का पालन करने के लिए बधाई देता हूं।” मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि संविधान अपनाए जाने के 75 वर्ष पूरे होने पर यह दिवस और भी खास…
