हजारीबाग। कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शनिवार को ओपीडी बंद कर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज समेत जिले के होमियोपैथी चिकित्सको ने ओपीडी कार्यों का बहिष्कार किया। इस दौरान चिकित्सक सड़क पर उतरकर हत्याकांड में संलिप्त दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की। चिकित्सकों ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीर होना चाहिए। आए दिन किसी न किसी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी…
Author: shivam kumar
-निर्दयी ममता बनर्जी इस्तीफा दें…. -अपराधियों को संरक्षित और पुरस्कृत कर रही ममता सरकार रांची। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम पूर्व सांसद जफर इस्लाम ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा निशाना साधा।जफर इस्लाम आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस्लाम ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और फिर जघन्य हत्या की घटना हृदय विदारक है। इससे केवल पश्चिम बंगाल ही नही बल्कि देश शर्मसार हुआ है। कहा कि एक तरफ देश आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा वहीं देश में ऐसी…
खूंटी। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से लाभुकों को जोड़ने के लिए तीन अगस्त से आवेदन प्रक्रिया निरंतर जारी है। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि खूंटी जिले में अब तक 72179 आवेदन विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिये गये हैं। साथ ही 69541 लाभुकों के आवेदन को स्वीकृति भी मिल गई है। खूंटी जिले को मिले 78673 लाभुकों के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 96.12ः प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि तीन अगस्त से जिले की सभी 86 पंचायतों एवं नगर पंचायत के चिह्नित स्थानों पर कैम्प का…
– फायरिंग से जुड़े आकलनों की समीक्षा में खरी उतरी टोड आर्टिलरी गन- सेना ने टेंडर जारी करके 400 होवित्जर खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी नई दिल्ली। एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) परीक्षण में फायरिंग से जुड़े आकलनों की समीक्षा में भी पूरी तरह खरी उतरी है। उत्पादन का रास्ता साफ होने के बाद अब भारतीय सेना इन तोपों को अपने शस्त्रागार में शामिल करने को तैयार है। इसीलिए सेना ने 400 टोड आर्टिलरी गन सिस्टम के लिए टेंडर जारी करके निर्माण करने के लिए भारतीय कंपनियों को आमंत्रित किया है, जो भारत में विकसित और डिजाइन की…
रांची। कोलकाता में महिला रेजिडेंट चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को देशभर के सभी छोटे और बड़े अस्पतालों 24 घंटे के कार्य बहिष्कार पर है। इसी क्रम में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डॉक्टर हड़ताल पर हैं। सीनियर से लेकर जूनियर सभी इसका समर्थन कर रहे हैं। ओपीडी से लेकर इंडोर तक व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। इंडोर में मरीज परेशान हैं जबकि ओपीडी में मरीज पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। क्योंकि, ओपीडी में भी डॉक्टर नहीं हैं। दूसरी ओर सदर…
गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिला के ललमटिया में इसीएल कोयला खदान रिहेव साइट के गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी है। इसको लेकर लोगों ने खदान के गड्ढों को भरने की मांग की है। वहीं मौके पर पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चियां स्नान करने के लिए खदान के तालाब पर गयी थीं। इसी दौरान एक बच्ची पानी में डूबने लगी। इसके बाद उसे बचाने के लिए…
-मेडिकल कॉलेज और छात्रावास की सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश रांची। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद रांची जोन के आइजी अखिलेश कुमार झा ने सभी जिला के एसएसपी और एसपी के बैठक की। आइजी ने सभी एसएसपी और एसपी को अपने-अपने जिले में संचालित हो रहे मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज के अलावा सरकारी अस्पताल, फार्मेसी कॉलेज और उसके हॉस्टल की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। सभी एसएसपी और एसपी से स्पष्ट कहा गया है कि मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के अलावा हॉस्टल की सुरक्षा में किसी हाल में कोताही…
पलामू। तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा के रहने वाले आमिर खान पिता शमशेर खान ने हथियार खरीद कर सुसाइड की थी। हथियार बेचने औऱ खरीदवाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उनकी पहचान जिले के मनातू के बंशीखुर्द निवासी नवाब खान पिता रईस खान औऱ चैनपुर के शाहपुर के रहने वाले सोनू शाह उर्फ देवा पिता मुमताज खान के रूप में हुई है। नवाब हथियार बेचवाने में मेडिएटर की भूमिका निभाई थी, जबकि सोनू ने 22 हजार रुपए में 7 चक्रीय बंदूक बेचा था। नवाब को इसके…
रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नामकुम स्टेशन से एक आरोपित को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम विक्की कुमार है। वह बिहार के गया का रहने वाला है। इसके पास से शराब की 11 बोतलें ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की बरामद की गईं है। आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर ने शनिवार को बताया कि रांची रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नामकुम स्टेशन पर जांच की गयी। जांच के दौरान देखा गया कि एक यात्री गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस…
रांची। मां काली सेना रांची महानगर के सौजन्य से सावन की अंतिम सोमवारी के उपलक्ष्य पर रविवार को अल्बर्ट एक्का चौक में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य जागरण को स्काई इवेंट के ऑर्गेनाइजर राकेश सोनी के जरिये किया जा रहा है। मां काली सेना के प्रवक्ता नमन भारतीय ने शनिवार को बताया कि इस बार रामगढ़, टाटानगर और बोकारो के कलाकारों द्वारा भव्य जागरण एवं टाटानगर के नामी कलाकार पधार रहे हैं। इसमें जीवंत झांकियां भी होंगी। यह जानकारी सेना प्रमुख भोलू सिंह ने दी।
रांची। राज्य में आनेवाले दिनों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के लिए अलर्ट जारी किया है। उसमें बताया गया है कि राज्य के कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। किसानों के लिए भी विशेष चेतावनी जारी की गयी है। इस दौरान 17 और 18 अगस्त को झारखंड में अधिकांश जगहों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है, जबकि निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला और खूंटी के अलावे दक्षिणी हिस्से पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां, उत्तर पश्चिमी…