रांची । राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जबकि एक आईएएस अधिकारी का तबादला किया है। साथ ही एक आईपीएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। उद्योग विभाग के निदेशक के पद पर पदस्थापित भोर सिंह यादव को स्थानांतरित करते हुए भू -अर्जन, भू- अभिलेख एवं परिमाप विभाग का निदेशक बनाया गया है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर पदास्थापित प्रभारी सचिव अरवा राजकमल को अपने कार्यों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है। साथ ही मद्य निषेध विभाग का प्रभारी सचिव…
Author: SUNIL SINGH
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम की राजधानी गुवाहाटी में आज विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 11 हजार 600 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का औपचारिक उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वो पूर्वाह्न 11ः 30 बजे से खानापाड़ा पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में आयोजित होने वाली सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल से इन परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उल्लेखनीय है कि असम के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे गुवाहाटी पहुंचे। गुवाहाटी में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने खानापाड़ा के कोइनाधारा स्थित एक नंबर राज्यिक अतिथिशाला में रात्रि विश्राम किया। इससे पहले उन्होंने भाजपा…
लोहरदगा । लोहरदगा जिले के कुड़ू बाजार में रविवार सुबह पंचायत समिति सदस्य पुनम देवी के पति ठेकेदार संतोष मांझी ऊर्फ मंगलू को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। कुड़ू में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा शव के साथ सड़क जाम कर दिया गया। बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार हो कर दो लोग आये थे और गोली मारकर भाग गए।पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल हत्या क्यों की गई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आडवाणी को भारत रत्न पर मोदी ने कहा- राष्ट्र सेवा में जीवन खपाने वालों को राष्ट्र कभी भुलाता नहीं संबलपुर/नई दिल्ल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान करीब 70,000 करोड़ रुपये की कई बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि केंद्र हर क्षेत्र में ओडिशा का समर्थन कर रहा है। आज जिन विकास कार्यों का उद्घाटन और आधारशिला रखी गई है वे ओडिशा की प्रगति को महत्वपूर्ण बढ़ावा देंगे। ये परियोजनाएं ओडिशा में सुविधाओं के साथ-साथ यहां के नौजवानों के लिए हजारों नए…
विशाखापत्तनम । यशस्वी जयसवाल ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में अपना पहला दोहरा शतक दर्ज किया। इसके साथ ही युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (नवंबर 2019) के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दोहरे शतक का आंकड़ा हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए। स्वाभाविक रूप से आक्रामक खिलाड़ी, जयसवाल ने दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद शानदार धैर्य दिखाया और 277 गेंदों में 200 रन के आंकड़े तक पहुंच गए। सुनील गावस्कर और विनोद कांबली के बाद इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले…
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा. खबर सामने आ रही है कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर…
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 21 वें दिन आज दोपहर 2:30 बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी देवघर स्थित बाबा मंदिर जायेंगे और बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना कि. इससे पहले न्याय यात्रा गोड्डा के शहीद स्तंभ से सड़क मार्ग से शुरू होगी. इसके बाद राहुल गांधी सरकंडा चौक सकरी गोड्डा में आदिवासी समाज-मांझी हड़हाम सम्मान समारोह में शामिल होंगे. दिन में 11 बजे कोठिया मोड़ से शुमभेश्वर नाथ मोड़ दुमका में बस से यात्रा कर पहुंचेंगे. वहां जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ से आगे तक फोरलेन एलिवेटेड रोड बनाया जायेगा. इस फ्लाईओवर को वर्तमान में कांटाटोली चौक पर बन रहे फ्लाईओवर से भी जोड़ने की योजना है. पथ निर्माण विभाग ने इसके निर्माण कार्य के डिजाइन तैयार करने के लिए कंसलटेंट की तलाश शुरू की है. इसके लिए निविदा भी जारी किया है. वर्तमान में विकास से बूटी मोड़ चौक होते हुए कांटाटोली चौक-नामकुम सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है लेकिन, विभाग का मानना है कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए यह काफी नहीं होगी.
मुंबई । उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन में शिंदे समूह के कल्याण शहर प्रमुख पर फायरिंग करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी विधायक गणपत गायकवाड़ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में घायल शिंदे समूह के महेश गायकवाड़ का इलाज ज्युपिटर अस्पताल में चल रहा है। हिल लाइन पुलिस के अनुसार, उल्हासनगर में जमीन विवाद को लेकर गणपत गायकवाड़ और महेश गायकवाड़ को पुलिस स्टेशन पर बुलाया गया था। थाने में भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ पर फायरिंग कर दी। महेश गायकवाड़ को फौरन ज्युपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत…
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज नारायणपुर और महासमुंद जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय सुबह 10 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर से पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे। 10.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर कर सुबह 10.55 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड नारायणपुर पहुंचेंगे और ‘किसान मेला-2024’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 1.35 बजे हाई स्कूल मैदान हेलीपेड झलप जिला महासमुंद पहुंचेंगे और ‘श्री गुरु रविदास महासभा-राज्य स्तरीय महासम्मेलन’ में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.55 बजे रायपुर लौट आएंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से ओडिशा और असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वो आज (शनिवार) दोपहर लगभग 2:15 बजे ओडिशा के संबलपुर में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री असम रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी अगले दिन रविवार को सुबह लगभग 11:30 बजे गुवाहाटी में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने प्रधानमंत्री के ओडिशा दौरे की पूर्व संध्या पर जारी विज्ञप्ति…