रांची । राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए छह फरवरी से खोला जा रहा है। उद्यान 12 फरवरी तक सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खुला रहेगा। कोई भी व्यक्ति सुबह 10 बजे राजभवन के गेट नंबर-दो से अपना रजिस्ट्रेशन और सुरक्षा जांच कराकर दिन के एक बजे तक ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे। प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क होगा। राजभवन ने लोगों की भीड़ की संभावना को देखते हुए दर्शक को अंदर अधिकतम 30 मिनट तक ही भ्रमण करने की अनुमति दी है। प्रवेश करने के लिए हर व्यक्ति को अपने पास पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। इस…
Author: SUNIL SINGH
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की. उनके कैबिनेट में फिलहाल उन्हें मिला कर तीन मंत्री हैं. आज की बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र को आहूत करने के फैसले पर मुहर लगी. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि तीन प्रस्ताव पारित हुए. बजट सत्र 9 फरवरी को विलोपित किया. 5 और 6 फरवरी को विशेश सत्र बुलाया गया है. उसी दिन सत्ता पक्ष अपना फ्लोर टेस्ट करेगा. राज्यपाल की अभिभाषण भी होगा. दूसरे दिन अभिभाषण पर वाद-विवाद होकर सत्र समाप्त होगा. बता दें कि राज्यपाल की तरफ से दस दिनों के अंदर बहुमत…
झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे से पैदा हुआ सियासी संकट खत्म हो गया है। चंपई सोरेन ने राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। उनके साथ आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली है। अब उन्हें 10 दिनों के अंदर बहुमत साबित करना होगी। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के 35 विधायकों को हैदराबाद भेजा जाएगा। ऐसा संभावित खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए किया गया है। जानकारी के अनुसार, बहमत साहित करने में 10 दिन का समय है ऐसे में विधायक टूट सकते हैं। ऐसी स्थिति से बचने और सभी को एकजुट रखने के…
कैबिनेट की बैठक में राजीव रंजन को चंपई सोरेन सरकार में महाधिवक्ता बनाने पर मुहर लगी कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि पूर्व में जो बजट सत्र बुलाया गया था, उसे रद्द करने का निर्णय लिया गया है। बजट सत्र का नया कार्यक्रम जल्द तय किया जाएगा। पहले नौ फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला था। वहीं, विनय कुमार चौबे को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का प्रधान सचिव बनाया गया है। इस लेकर कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि विनय कुमार चौबे तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत…
रांची। प्रवर्तन निदेशालय झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में पांच दिनों तक पूछताछ करेगी। इडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट ने शुक्रवार को हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड पर इडी को सौंपने का निर्देश दिया है। रिमांड की अवधि शुक्रवार से शुरू हो रही है। इससे पहले गुरुवार को इडी की ओर से हेमंत से पूछताछ के लिए 10 दिनों की डिमांड का आग्रह किया गया था, जिस पर एक घंटा 32 मिनट बहस हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए आदेश के लिए शुक्रवार…
रांची। झारखंड में जबतक फ्लोर टेस्ट नहीं हो जाता, राजनीति में संभावनाओं का दौर जारी रहेगा. राजभवन में चंपई सोरेन ने बतौर मुख्यमंत्री, सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद वहां मौजूद विधायक बाहर निकले और सीधा एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि एक बार फिर हैदराबाद रवानगी की तैयारी है.जानकारों की माने तो उनका कहना है कि फ्लोर टेस्ट दिन सभी विधानसभा में मौदूद होंगे. इधर फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुलाने की जरूरत है. उससे पहले कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें विशेष सत्र बुलाने के प्रस्ताव…
माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने आज राजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में माननीय श्री चम्पाई सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर माननीय श्री आलमगीर आलम एवं माननीय श्री सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली। माननीय राज्यपाल ने इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रांची। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में जो याचिका दायर की है, उसमें कई आरोप लगाये गये हैं। याचिका में कहा गया है कि आरोपी हेमंत सोरेन को पीएमएलए, 2002 की धारा 65 और 19 (3) के साथ सीआरपीसी की धारा 167 के तहत 10 दिनों की रिमांड पर सौंपा जाये। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पीएमएलए की धारा 66 (2) के तहत झारखंड सरकार के साथ साझा की गयी जानकारी के आधार पर भानु प्रताप प्रसाद, राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ कई केस दर्ज किये गये थे। इसकी…
झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चंद्रशेखर व जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की खंडपीठ से हेमंत सोरेन को याचिका वापस लेने की अनुमति नहीं मिली। हेमंत सोरेन की ओर से गुरुवार को याचिका वापस लेने के लिए हस्तक्षेप याचिका दाखिल की गई। अदालत को बताया गया हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अदालत में मामले को मेंशन किया गया, जिसके बाद शुक्रवार को सुनवाई निर्धारित की गई है। इसलिए, इस याचिका को वापस लेने की अनुमति प्रदान की जाए। ईडी की ओर…
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (शुक्रवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजदीक फरीदाबाद (हरियाणा) के सूरजकुंड का दौरा करेंगी। वो दोपहर बाद यहां 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2024 का उद्घाटन करेंगी। मेले का समापन 18 फरवरी को होगा। मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक चलेगा। मेले में 40 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं। बड़े और छोटे दोनों मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। स्कूली बच्चे भी प्रस्तुति देंगे। हरियाणा पर्यटन विभाग प्रधान सचिव एमडी सिन्हा के अनुसार, शुक्रवार अपराह्न तीन बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेले का उद्घाटन करेंगी। विभाग ने दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, सेवारत…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 को संबोधित करेंगे। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर सचित्र संक्षप्ति सूचना साझा की है। भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शाम साढ़े चार बजे प्रगति मैदान के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो को संबोधित करेंगे। बताया गया है कि भारत की यह सबसे बड़ी और अपनी तरह की पहली परिवहन-संपर्क प्रदर्शनी (भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024) है।