रायपुर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार सुबह रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया । उपराष्ट्रपति कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी रायपुर भी आएंगे। वे विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम शामिल होंगे। विधानसभा में आज दोपहर प्रबोधन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम बिरला होंगें। उपराष्ट्रपति धनखड़ राजभवन से दोपहर 3ः30 बजे प्रस्थान कर शाम 4.10 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे। वो नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करेंगे। शाम 5.20 बजे विधानसभा से प्रस्थान कर शाम 5ः45 बजे एयरपोर्ट…
Author: SUNIL SINGH
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा बार-बार समन भेजने के खिलाफ झारखंड के कई आदिवासी संगठन शुक्रवार को सड़कों पर उतरे। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में मोरहाबादी में प्रदर्शनकारी जुटे। इसके बाद सभी ने पारंपरिक ढोल-नगाड़े के साथ राजभवन की ओर कूच किया और वहां धरना दिया। आदिवासी संगठनों में मुख्यमंत्री को इडी द्वारा लगातार समन भेजे जाने से नाराजगी है। उन्होंने इडी पर केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जानबूझ कर राज्य सरकार को परेशान किया जा रहा है। जो सरकार…
रांची। आयकर रिटर्न नहीं भरने से जुड़े एक मामले में आरोपी सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा की अग्रिम जमानत पर कॉमर्शियल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमसी झा की अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मामले में गीता कोड़ा की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली। प्रार्थी की ओर से हाइकोर्ट के अधिवक्ता जयशंकर तिवारी ने पैरवी की। आयकर विभाग की ओर से आर्थिक अपराध के तहत गीता कोड़ा के खिलाफ 2009-10 में आयकर रिटर्न नहीं भरने को लेकर और उसकी सही जानकारी नहीं देने के आरोप में 4 जनवरी 2012 में अदालत में केस दर्ज किया गया है। इसी…
रांची। अयोध्या में 22 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान है। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के आशुतोष द्विवेदी का गाना ‘अवध में राम आए हैं’ लॉन्च हुआ। झारखंड के पहले सीएम सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गाने के पोस्टर का अनावरण यूट्यूब पर अपलोड करके किया। इस अवसर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर के सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश पांडेय, सिंधु बाला, गीत के प्रोड्यूसर ए के दिवाकर, संगीतकार हर्ष उपाध्याय, गीतकार…
रांची: साहिबगंज जिला स्थित नींबू पहाड़ पर हुए अवैध खनन मामले में बिना राज्य सरकार की सहमति और बगैर हाईकोर्ट के आदेश के सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज करने को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को हुई। मामले में हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश कुमार की कोर्ट ने नींबू पहाड़ पर अवैध खनन को लेकर सीबीआई द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगाते हुए सीबीआई को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 9 फरवरी को होगी। दरअसल, विजय हासदा ने पूर्व में पंकज मिश्रा एवं…
रांची । केंद्रीय सरना समिति के नेतृत्व में आदिवासी संगठनों से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक आक्रोश मार्च निकाला। ईडी के मुख्यमंत्री को समन भेजने के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग एकजुट हुए हैं। सभी सरना झंडा और तख्तियां लिए हुए थे। तख्तियां में लिखा था कि आदिवासी मुख्यमंत्री को प्रताड़ित करना बंद करो, केंद्र सरकार होश में आओ। मौके पर केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तुम बढे चलो हम तुम्हारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान किया…
रांची। झारखंड हाई कोर्ट में पलामू में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बाबा बागेश्वर धाम) के 10 से 15 फरवरी तक प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में दाखिल हनुमंत कथा आयोजन समिति की रिट याचिका की सुनवाई शुक्रवार को हुई। मामले में जस्टिस आनंदा सेन की कोर्ट ने याचिकाकर्ता के उस हस्तक्षेप याचिका (आईए) को स्वीकार कर लिया, जिसमें उसने 10 दिसंबर के पलामू उपायुक्त के आदेश को चुनौती दी है। इसी आदेश में उपायुक्त पलामू ने तीन जनवरी को हनुमंत कथा आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम के संबंध में दिए गए वृहत एक्शन प्लान को 10 जनवरी को रद्द कर दिया था।…
रांची: मनी लॉन्ड्रिंग में ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम केस से जुड़े सीए मुकेश मित्तल की अग्रिम जमानत याचिका की आंशिक सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में हुई। मामले में प्रार्थी की ओर से बताया गया की याचिका की त्रुटि दूर कर ली गई है। इसके बाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने मामले के चार्जशीटेड आरोपी मुकेश मित्तल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 2 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।दरअसल, मुकेश मित्तल पर वीरेंद्र राम की काली कमाई के लगभग 14 करोड़ रुपए को सफेद करने का आरोप है…
गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन आज असम और मेघालय में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाह शिलांग स्थित स्टेट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पूर्वोत्तर परिषद के 71वें सत्र में भाग लेने पहुंच चुके हैं। वो शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्ट स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह तेजपुर पहुंचेंगे। वहां वो महाभैरव मंदिर के दर्शन कर स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। शाम को तेजपुर विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न भूपेन हजारिका पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। गृहमंत्री का रात्रि विश्राम तेजपुर में होगा। अगले…
कानपुर । योगी सरकार पिछड़े वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता देने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आनलाइन आवेदन मांगा है। हालांकि अल्पसंख्यक वर्ग शामिल नहीं है। यह जानकारी शुक्रवार को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनय उत्तम ने दी। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक को छोड़कर पिछड़ी जाति के गरीब परिवार की बेटियों की सरकार शादी अनुदान योजना के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। जाने कहा करना है आवेदन विनय उत्तम ने बताया कि योजना के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने…
कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि 22 जनवरी का दिन भारत की ऐतिहासिक परंपराओं को गौरवान्वित करने वाला दिन है। इसलिए पश्चिम बंगाल में छुट्टी घोषित चाहिए। सुकांत ने लिखा है कि इसके जरिए नई पीढ़ी को अपने देश की सभ्यता और संस्कृति के प्रति गौरवान्वित होने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है…