-प्रधानमंत्री ने बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में काशी सांसद ज्ञान, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन सभागार में काशी सांसद ज्ञान, सांसद संस्कृत व सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। संस्कृत के छात्रों को किताबें, निःशुल्क ड्रेस सेट, वाद्ययंत्र और 66 छात्रों में योग्यता छात्रवृत्ति वितरित कर सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता गैलरी का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा, काशी विश्वनाथधाम देश को निर्णायक भविष्य की ओर ले जाने को तैयार है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने शिवमंत्र का उच्चारण करते…
Author: SUNIL SINGH
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी में अपने परिवारजनों के बीच पहुंचने पर खुश और संत रविदास की स्मृति में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उत्सुक हैं। उन्होंने अपने मन की अभिलाषा एक्स हैंडल पर व्यक्त की है। कल शाम बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने के बाद की गई पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ”गुजरात के कार्यक्रमों के बाद अब बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के अपने परिवारजनों के बीच हूं। कल यहां बनास डेयरी काशी संकुल के उद्घाटन सहित विकास की कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा।” उन्होंने लिखा, ”इसके साथ…
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बावजूद इसके उनकी पार्टी तृणमूल और कांग्रेस के बीच बातचीत चल रही है। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सीट समझौते को लेकर अभी भी तृणमूल के साथ बातचीत चल रही है। हम दो से अधिक सीटें पाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। आखिरी बार हमारी बात पिछले हफ्ते हुई थी। कांग्रेस आशावादी है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल नेतृत्व असम में कम से कम एक सीट और मेघालय में तुरा सीट पर कांग्रेस से समर्थन मांग…
• गठबंधन सरकार, सरकार होने का एहसास नहीं करा पाई • स्थानीय, नियोजन और विस्थापन नीति बनाने में सरकार नाकाम • पढ़ाई, दवाई और न्याय पर काम किए बिना राज्य का विकास असंभव • परीक्षा बेचने के बाद सरकार की तैयारी अबुआ आवास को बेचने की है • मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय संकल्प सभा सह मिलन समारोह आयोजित पश्चिमी सिंहभूम /रांची : खतियान की दुहाई देने वाली सरकार साढ़े चार साल में स्थानीय, नियोजन, विस्थापन बनाने में नाकाम रही है। सरकार लोगों की भावना को समझने और जीवन स्तर में बदलाव लाने में भी असफल है। सरकार ने संस्कार बदल दिए।…
रांची।कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, यह बैठक सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षा में हुई जिसमें पार्टी के कई नेता शामिल हुए। बगावती तेवर वाले बोरियो से विधायक लोबिन हेंब्रम और लातेहार विधायक बैजनाथ राम भी इस बैठक में होने पहुंचे। बता दें, इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ कई मुद्दों पर बात की गई इसके साथ ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को न्याय मिलने तक पार्टी द्वारा संघर्ष किए जाने के विषय पर चर्चा हुई। पार्टी की तरफ से दिए गए…
रांची। 8.5 एकड़ बड़गाई अंचल की जमीन दखल से मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इडी की विशेष अदालत में हुयी। कोर्ट ने इन दोनों उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 7 मार्च तक बढ़ा दी है। इनकी अगली पेशी कोर्ट में 7 मार्च को होगी। हेमंत सोरेन को इडी ने 13 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। वहीं भानु को 12 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी थी। इसके बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल, होटवार भेज दिया गया था। दरअसल, ईडी ने…
दिल्ली । सीबीआई ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर और 29 अन्य जगहों पर छापेमारी की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ये छापेमारी किरु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में कथित भष्टाचार से जुड़े मामले में हुई है. खबर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर सरकार ने साल 2022 में इस मामले की सीबीआई जाँच की मांग की थी। सत्यपाल मलिक ने ही ये मामला उठाया था। सत्यपाल मलिक ने पिछले साल ये दावा किया था कि दो कॉन्ट्रैक्ट के बदले उन्हें जम्मू-कश्मीर के गवर्नर रहते हुए 300 करोड़ लेपये की घूस की पेशकश की गई थी. सत्यपाल मलिक अगस्त…
नई दिल्ली । दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपित और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत अवधि 12 मार्च तक बढ़ा दी। स्पेशल जज एमके नागपाल ने ये आदेश दिया। आज सीबीआई ने इस मामले में सीलबंद लिफाफे में जांच संबंधी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। कोर्ट ने कहा कि स्टेटस रिपोर्ट गोपनीय है और इसके परीक्षण की अनुमति नहीं दी जा सकती। मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी। इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पांच फरवरी को कोर्ट ने आज तक…
गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को गुजरात की एक दिवसीय यात्रा पर पहुँचे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर नवसारी के सांसद तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, सहकारिता एवं प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा बेन जैन, राज्य के मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के अपर मुख्य सचिव कमल दायाणी, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जीएस मलिक, मेजर जनरल एसएस विर्क, अहमदाबाद जिला कलेक्टर…
नई दिल्ली। पेंशनभोगी कल्याण विभाग के तत्वावधान में आज (गुरुवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन होगा। इसकी अध्यक्षता कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे। यह जानकारी पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने विज्ञप्ति में दी है। पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, पेंशनभोगियों की शिकायतों का निवारण करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। उनकी शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के मकसद से पेंशन अदालतों का आयोजन पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग कर रहा है। इसके जरिए अनेक हितधारकों को मौके पर ही समाधान प्रदान करने के लिए एक मंच पर लाया जाता है। यह…
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कोण्डागांव, जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दोपहर 12.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर एक बजे कोण्डागांव पहुंचेंगे और वहां ऑडिटोरिम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कोण्डागांव से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर 3.25 बजे जांजगीर पहुंचेंगे और वहां हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.50 बजे रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 7.30 बजे होटल सायाजी में आयोजित नवा छत्तीसगढ़-विजन ऑफ न्यू छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
