रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि झारखंड सरकार कोरोना के मद्देनजर पूरी तरह सजग है। पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से कोरोना वायरस को लेकर उठाये जा रहे एहतियाती तैयारियों, चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। सीएम झारखंड मंत्रालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय के सभाकक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री जुड़े थे।
बाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस महामारी से निपटने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार द्वारा इससे बचाव से संबंधित सभी आवश्यक सुरक्षा मापदंडों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश सभी विभागों को जारी किया गया है। सभी विभागों ने सख्ती से इन सुरक्षा मापदंडों को लागू किया है। विश्वभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर झारखंड सरकार भी आम जनता को कोरोना वायरस के प्रभाव से सुरक्षित रखने के लिए पूर्ण रूप से सक्रिय है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी सहित अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। इस दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा हुई। पीएम ने राज्यों की तैयारियों का जायजा लिया और केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। पीएम के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन भी थे।