मुंबई: सोनू निगम के ‘अजान’ वाले ट्वीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अभिषेक बच्चन ने सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर एक ट्वीट कर धमाका कर दिया। जी हां अभिषेक बच्चन ने सचिन तेंदुलकर को बर्थडे विश करते हुए एक भारी गलती कर दी।
अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘सभी को सचिन जयंती की बधाई।’ अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट से सचिन तेंदुलकर के फैन्स उनसे खासे नाराज हो गए हैं। आपको बता दें कि अभिषेक ने ये ट्वीट अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सोमवार की सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर किया था।
हालांकि फैंस की नाराजगी झेलने के बाद अभिषेक ने वो ट्वीट हटा दिया। सचिन के फैंस का कहना है कि सचिन अभी भी जिंदा है तो ऐसे में उनके जन्मदिन पर जयंती शब्द लिखना गलत है। इसके थोड़ी देर बाद ही अभिषेक ने सचिन के लिए एक और ट्वीट किया।