लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सदस्यता अभीयान चल रही है. साथ ही पार्टी हार को लेकर समीक्षा भी की कर रही है. इन्हीं सब बातों को लेकर मंगलवार को सपा कार्यलय पर एक मीटिंग बुलाई गई थी. जहां पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे. जबकि कई संवाददाता भी इस मौके पर अखिलेश से सवाल करने के लिए इकट्ठा हुए थे.
कहा जा रहा है कि इस दौरान अखिलेश भगवा रंग का कपड़ा पहने के एक पत्रकार के सवाल पर जमकर भड़क उठे और उसके सामने ही एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल उस पत्रकार ने अखिलेश से यह पूछ लिया कि शिवपाल आपको इस्तीफा देकर मुलायम सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए कह रहे हैं. क्या आप ऐसा करेंगे? इस पर अखिलेश गुस्सा गये.
उन्होंने पत्रकार से कहा, “तुम अपनी बात बताओ, हमें क्या करना है, वो न पूछो. तुम भगवा पत्रकार हो. तुमने वही कपड़े भी पहने हैं. रोज-रोज परिवार पर सवाल मत पूछो. एक दिन तय कराे, उस दिन मैं भी तैयार होकर आउंगा और सारे पारिवारिक सवालों के जवाब दूंगा. मुझे राजनीति करने दो. इन सबमें रोके रखोगे तो पूरा देश बर्बाद हो जाएगा. तुम जैसे लोगों की वजह से ही देश बर्बाद होगा. मैं दावे से कह सकता हूं कि तुमने मुझे वोट नहीं किया होगा. अब दोबारा ऐसे सवाल मत पूछना.”
जबकि इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे यह कहा, ” आजकल भगवा रुमाल रख लेना ही सत्ता के लिए काफी है. थानों में भी भगवा अंगौछों की पहुंच बढ़ गई है. बीजेपी की पोल एक महीने में ही खुल गई है. क्या बीजेपी को आगरा और सहारनपुर की घटनाएं नहीं दिखाई दे रही हैं. इसी तरह इलाहाबाद में बेटियों का गैंगरेप करने के बाद पूरे परिवार को मार डाला गया. सपा सरकार में तो झूठा बदायूं केस बहुत उछाला गया.