अभिनेता विक्की कौशल के बाद अब अभिनेत्री कटरीना कैफ ने भी कोरोना की जंग जीत ली है। इसकी जानकारी अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर दी। इस तस्वीर में कटरीना येलो कलर की टॉप और पैंट पहने हुए मुस्कुरा रही हैं। उनकी तस्वीर पर आज की तारीख 17.04.21 मेंशन है। इसके साथ कैटरीना ने कैप्शन में लिखा- ‘निगेटिव।’ इसके साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनके लिए प्रार्थना की और ढेर सारा प्यार भेजा।
कटरीना की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही बधाई देने के साथ-साथ, उन्हें सुरक्षित और अपना धयान रखने की सलाह भी दे रहे हैं।
गौरतलब ही कटरीना कैफ इसी माह 6 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी थी। वहीं कटरीना के वर्कफ़्रंट की बात करें तो जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें टाइगर 3 के अलावा रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी और गुरमीत सिंह निर्देशित फिल्म ‘फ़ोन भूत’ भी शामिल हैं।