सहरसा। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद शेष मैदान में बचे प्रत्याशियों को लेकर चुनाव की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को विस्तृत जानकारी दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नाम वापसी के बाद मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में हैं।इनमें राष्ट्रीय जनता दल के डॉ कुमार चंद्रदीप, जनता दल यूनाइटेड के दिनेश चंद्र यादव, बहुजन समाज पार्टी के मो अरशद हुसैन, युवा क्रांतिकारी पार्टी के अजबलाल मेहता, समझदार पार्टी के उचेश्वर पंडित, भारतीय जन क्रांति दल डेमोक्रेटिक के कामेश्वर यादव, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के जवाहरलाल जायसवाल, आदर्श मिथिला पार्टी के सुरेश्वर पोद्दार प्रत्याशी हैं।
उन्होंने बताया कि खगडिया लोकसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें बहुजन समाज पार्टी के डॉ रवि कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राजेश वर्मा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्ससिस्ट के संजय कुमार, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के अजय कुमार, आदर्श मिथिला पार्टी के आसिफ इमाम, हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक के कंचन माला, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के चंद्रा किशोर ठाकुर, राष्ट्रीय जन कल्याण पार्टी सेकुलर के पिंकेश कुमार, निर्दलीय दीनानाथ चंद्रवंशी, निर्दलीय प्रियदर्शी दिनकर, निर्दलीय रूपम देवी, निर्दलीय सोनू कुमार प्रत्याशी हैं।