रांची। विधायक सरयू राय ने भाजपा नेताओं को नसीहत दी। उन्होंने भाजपा के उन नेताओं पर निशाना साधा है, जिन्होंने सरयू राय को अपना ज्ञान अपने पास ही रखने की सलाह दी है। सरयू राय ने कहा कि उन्हें इन विवरणों की वस्तुस्थिति और सत्यता की जांच अपने सूत्रों से करा लेनी चाहिए। उसके बाद उन्हें इस बारे में प्रतिक्रिया देनी चाहिए कि प्रधानमंत्री की घोषणा की कसौटी पर भाजपा के ऐसे उम्मीदवार खरा उतरते हैं या नहीं?

भाजपा उम्मीदवार के पास बेनामी अचल संपत्ति
सरयू राय ने कहा है कि मेरे पास भाजपा के इस घोषित उम्मीदवार और उनके परिवारजनों द्वारा खरीदी गयी बड़ी संख्या में बेनामी अचल संपत्तियों और कंपनियों के नाम का विस्तृत ब्योरा भी है। ये कंपनियां दो साल पूर्व दिवालिया होने के कगार पर पंहुच चुकी थीं। इनमें से कई भूखंड गोविंदपुर अंचल के तुमादाहा मौजा में ही स्थित है। ये कंपनियां अभी भी रजिस्ट्रार आॅफ कंपनीज के दस्तावेज में सक्रिय दिख रही है। जीएसटी और आयकर का भुगतान भी कर रही हैं।

जल्द ही सार्वजनिक करूंगा
सरयू राय ने कहा कि ढुल्लू के पास आय की तुलना में अचल परिसंपत्तियां अधिक हैं। ऐसे व्यक्तियों और कंपनियों के बारे में प्राप्त सूचनाओं का मिलान आधिकारिक दस्तावेजों से करने के उपरांत शीघ्र ही इसे भाजपा नेताओं की जानकारी के लिए सार्वजनिक करूंगा, ताकि वे नहीं चाहते हुए अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें। उनका जमीर जग सके। यह मामला आय से अधिक संपत्ति का ठोस उदाहरण है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version