हजारीबाग। गत 9 मई को कुछ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-आॅर्डिनेटर शरत कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस दौरान उनके अंगरक्षक को भी गोली लगी थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घटना के नौ दिन बाद हजारीबाग पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए घटना का सूत्रधार केरेडारी क्षेत्र निवासी रामचंद्र सोनी उर्फ रामा सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देनेवाले अमन साहू गिरोह के शूटर थे। वे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। गुरुवार को हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-आॅर्डिनेटर शरत कुमार 9 मई को अपने वाहन स्कॉर्पियो गाडी नं-जेएच-02 एडब्लू-2210 से अपने अंगरक्षक के साथ चट्टीबरियातू कोल माइंस करेडारी जा रहे थे। बड़कागांव थानांतर्गत एनटीपीसी कार्यालय, बरवाडीह के समीप कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों ने ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-आॅर्डिनेटर शरत कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी। इस दौरान उनके अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उक्त घटना के संदर्भ में बड़कागांव थाना कांड सं0-156/23 दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस घटना की पूर्व रात्रि केरेडारी थानांतर्गत चट्टिबरियातू कोल माइंस में कुछ अपराधियों के द्वारा कोयला ट्रॉसपोर्टिंग कार्य को रोक दिया गया था। उक्त घटना का विशेष टीम के द्वारा त्वरित उदभेदन करते हुए गत 15 मई को कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उक्त कांड में तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से गिरफ्तार अभियुक्त रामचंद्र सोनी उर्फ रामा सोनी के द्वारा घटना में संलिप्तता की बातें सामने आयीं। पुलिस अधीक्षक श्री चौथे को मिली गुप्त सूचना से यह बात प्रकाश में आयी कि अमन साहू गैंग के द्वारा शरत कुमार की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। 18 मई को रामा सोनी को न्यायालय के माध्यम से पुलिस रिमांड में लेकर गहन पूछताछ की गयी, जिसमें यह बात सामने आयी कि रामा सोनी के द्वारा एक षडयंत्र के तहत अमन साहू गैंग के साथ साठ-गांठ कर ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर शरत कुमार की हत्या कर दी गयी। रामा सोनी के द्वारा ही कुछ अपने गिरोह के लोगों से रेकी करवा कर अमन साहू गैंग के शूटर चंदन साहू के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना को अंजाम देनेवाले चंदन साहू की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है। एसपी ने कहा कि जल्द ही इस घटना में संलिप्त शूटर तथा लिए की गयी थी।
घटना में शामिल अपराधकर्मी:
अमन साहू गैंग और उसका शूटर चंदन साव, रामचंद्र सोनी उर्फ रामा सोनी तथा उसके सहयोगी