रांची। देवघर जिले में 675 बेड का पुलिस बैरक तैयार होगा। इसके लिए झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉपोर्रेशन लिमिटेड ने पहल की है। इसके लिए ई. प्रोक्योरमेंट नोटिस जारी कर 10 जुलाई तक आवेदन भी मांगे हैं। कॉरपोरेशन के मुताबिक देवघर पुलिस लाइन 675 बेड की सुविधा के साथ बैरक तैयार होने हैं। प्रति बैरक 225 बेड तैयार करने पर 4 करोड़ 88 लाख 6 हजार 24 रुपये की लागत आनी है। 675 बेड पर 14 करोड़ से अधिक हाउसिंग कॉरपोरेशन ने योग्य एजेंसियों के जरिये टेंडर निष्पादन के बाद अगले एक साल के भीतर निर्धारित काम को पूरा कराने का लक्ष्य रखा है। टेंडर डॉक्यूमेंट के तौर पर 10 हजार रुपये जबकि इएमडी के तौर पर 4 लाख 89 हजार रुपये लगेंगे।
देवघर पुलिस लाइन में सालभर में तैयार होगा 675 बेड का बैरक
Previous Articleझारखंड हाइ कोर्ट से कूल्ही पंचायत के मुखिया को मिली जमानत
Next Article एफआरए के नोडल अफसर बनाये गये संजीव कुमार