रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया। मरांडी ने कहा कि जब माझी ही नाव को डुबाने लगे तो फिर कौन बचाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में आज रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। रांची के एसएसपी सड़क पर घूम रहे और अपराधी थाना संभाल रहे।

मरांडी ने कहा कि आदिवासियों से घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गए चार्जशीटेड और जमानत पर जेल से छूटी मीरा सिंह को थानेदार बनाने की आखिर रांची एसएसपी को कौन सी मजबूरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार पर 14 सनहा के बाद एफआईआर करने वाली तुपुदाना की घूसखोर थानेदार मीरा सिंह की करतूत फिर सामने आई है। जेल भेजे गए प्रदीप साहू ने पत्र लिखकर बताया है कि कैसे उनके पत्रकार भाई को संजय साहू को फंसाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version