रांची । राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका निवासी अंकिता की मौत पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले को कड़ी सजा मिलेगी।

उन्होंने पुलिस महानिदेशक को उक्त मामले में एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा जांच की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अंकिता के परिजनों को दस लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना करने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। ये दुर्भाग्य है कि आज भी लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सुनियोजित घटना है। ऐसी घटनाओं पर कैसे अंकुश लगे, इस पर समाज के हर नागरिक को सोचने की जरूरत है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version