रांची। पूर्व सीएम चंपाई सोरेन प्रकरण पर सूबे की राजनीति में काफी उथल-पुथल मची हुई है। पूरी पिक्चर अब तक क्लीयर नहीं है। इस बीच पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई है। निजी काम से मैं दिल्ली आया था। मैं भाजपा के नेता से मिलना नहीं चाहता। मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि यह सब कौन कह रहा है। झामुमो से नाराजगी के सवाल पर चंपाई सोरेन ने कहा कि मैंने इस बात को पहले ही बता चुका हूं।

इस पोस्ट से झारखंड में है सियासी भूचाल
पूर्व सीएम के 18 अगस्त के पोस्ट से झारखंड में सियासी भूचाल मचा हुआ है, जिसमें चंपाई ने लिखा था कि 3 जुलाई को हुई विधायक दल की बैठक में उन्होंने कहा कि आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे। पहला, राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना। उस दिन से लेकर आज तक तथा आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों तक, इस सफर में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version