पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर का आंतरिक कलह अब बाहर आ गया है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पहले सोशल मीडिया पर बयान देने के बाद एक बार फिर से उन्होंने अपनी बात साझा की है। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि उन्होंने अपने पिता को किडनी दी, जिसे लेकर उनके घर में उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्हें गालियां दी जा रही हैं। उन्होंने एक बार फिर से अपने भाई और उनके हरियाणवी दोस्तों पर निशाना साधा है।
रोहिणी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ” कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रूपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी। सभी बेटी – बहन, जो शादीशुदा हैं, उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं। अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे। सभी बहन – बेटियां अपना घर – परिवार देखें, अपने माता – पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें। सिर्फ अपने बारे में सोचें। मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली। अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया, जिसे आज गंदा बता दिया गया। आप सब मेरे जैसी गलती, कभी ना करें, किसी के घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।”
रोहिणी आचार्य के इस बयान से यह साफ है कि लालू यादव के परिवार में सब कुछ सामान्य नहीं है। परिवार में आंतरिक कलह चल रही है। इसके पूर्व लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखाया था।


