चतरा । वन विभाग के आदेश पर वन सीमा में ट्रेंच की कटाई कर रहे जेसीबी पोकलेन मशीन को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। इस संबंध में पोकलेन मशीन का मालिक गिद्धौर प्रखंड के लोहड़ी गांव निवासी भीम यादव का पुत्र जनार्दन यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। आवेदन में घटना की जानकारी देते हुए कहा गया है कि प्रादेशिक वन क्षेत्र राजपूर के वन क्षेत्र पदाधिकारी के आदेश पर 1 दिसंबर से पोकलेन मशीन द्वारा वन सीमा का ट्रेंच की खुदाई की जा रही थी और रात्रि में पोकलेन मशीन वहीं छोड़कर ड्राइवर समीप के घर में सोता था। इसी दौरान 8 दिसंबर को रात्रि साढ़े ग्यारह बजे ड्राइवर ने पोकलेन मशीन में आग लगा देखा। आवेदन में अज्ञात अपराधियों द्वारा आग लगाने की बात कही गयी है तथा जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है।
Related Posts
Add A Comment