रांची। राज्य में इंडी गठबंधन अब तक सिर्फ तीन लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर पाया है। उम्मीदवारों की घोषणा में हो रही देरी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं अब इंडी गठबंधन का घटक दल जेएमएम 5 अप्रैल को अपने कोटे के उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है। 5 अप्रैल को जेएमएम विधायक दल की बैठक कांके रोड स्थित सीएम आवास में आयोजित होगी। इस बैठक के बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि इसी दिन जेएमएम अपने कोटे के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकता है। वहीं अगर दूसरी तरफ देखें तो एनडीए 14 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुका है।
अबतक राज्य में सिर्फ तीन सीटों पर इंडी गठबंधन ने दिए उम्मीदवार
इंडी गठबंधन के मुख्य घटक दल कांग्रेस ने झारखंड में अबतक सिर्फ तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। 28 मार्च को कांग्रेस की सीइसी की बैठक के बाद पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। जिसमें लोहरदगा लोकसभा से सुखदेव भगत, खूंटी से कलीचरण मुंडा और हजारीबाग से जय प्रकाश पटेल पर पार्टी ने भरोसा जताया है। बता दें कि अभी इंडी गठबंधन को कुल 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी है।
राज्य में इंडी गठबंधन ने सीट शेयरिंग का किया है फॉर्मूला तय
झारखंड में इंडी गठबंधन के तहत चार दल राज्य में चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें कांग्रेस, जेएमएम, आरजेड और सीपीआइ माले शामिल हैं। कांग्रेस लोकसभा की सात सीटों रांची, खूंटी, लोहरदगा, हजारीबाग, धनबाद, गोड्डा और पलामू सीट पर उम्मीदवार देगी। वहीं जेएमएम राजमहल, दुमका, गिरिडीह, जमशेपुर और सिंहभूम ( चाइबासा) लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार देगा। इसके साथ सीपीआइ माले कोडरमा और चतरा लोकसभा सीट से आरजेडी चुनाव लड़ेगी।