रांची। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को संदेह है कि कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों ने पंकज मिश्रा से रिम्स में मुलाकात की है। इडी को ऐसा संदेह है कि कोई व्यक्ति नियमित रूप से रिम्स के पेईंग वार्ड में उनसे मिलने जाता था और पंकज मिश्रा राज्य के हाई-प्रोफाइल लोगों से फोन और वीडियो कॉल से संपर्क में थे। इडी ने कहा है कि उसे यह पता लगाने के लिए पूरे तीन महीने की फुटेज की जरूरत है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रिम्स में पंकज मिश्रा से बिना अनुमति के कौन मिला। बताया जा रहा है कि रिम्स इडी को…
Author: admin
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खनन लीज मामले में भारतीय निर्वाचन आयोग में सुनवाई के बाद बंद लिफाफे में मंतव्य झारखंड के राज्यपाल के पास करीब 2 महीने पहले ही भेजा जा चुका है। इस मामले को लेकर राज्यपाल की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया के सामने राज्यपाल ने एक बार लिफाफा बड़े कस कर चिपकने की बात कही, वहीं दूसरी बार उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग से दूसरी बार मंतव्य मांगा गया है। कभी भी एक-आध एटम बम फूट सकता है। वहीं जेएमएम की तरफ से राजभवन को सूचना के अधिकार के तहत…
विशेष सनातन का अर्थ है जो शाश्वत हो, सदा के लिए सत्य हो। जिन बातों का शाश्वत महत्व हो, वही सनातन कहा गया है। जैसे सत्य सनातन है। ईश्वर ही सत्य है, आत्मा ही सत्य है, मोक्ष ही सत्य है और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म सनातन भी सत्य है। वह सत्य, जो अनादि काल से चला आ रहा है और जिसका कभी भी अंत नहीं होगा, वही सनातन या शाश्वत है, जिसका न प्रारंभ है, जिसका न अंत है, उस सत्य को सनातन कहते हैं। यही सनातन धर्म का सत्य है। इसी सत्य को आत्मसात किया…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। करीब दो महीने के बाद झारखंड का राजनीतिक पारा गुरुवार को अचानक चढ़ गया है। राज्यपाल रमेश बैस द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सदस्यता मामले में रायपुर में चुनाव आयोग के मंतव्य की बाबत दिये गये बयान के बाद सत्तारूढ़ झामुमो जहां राज्यपाल पर हमलावर है, वहीं भाजपा ने झामुमो की टिप्पणी को अनुचित बताते हुए उससे माफी की मांग की है। सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने भी इस मामले में राजभवन को निशाने पर लिया है। बम का जवाब तीर-धनुष से देते हैं झारखंडी : झामुमो राज्यपाल रमेश बैस के बयान से सत्तारूढ़ झामुमो…
रांची। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर किया. इसके साथ ही उन्होंने स्टीयरिंग कमेटी का एलान भी किया. स्टेयरिंग कमेटी झारखंड प्रदेश कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया है. राजेश ठाकुर और आलमगीर आलम ने दी बधाई सदस्य नियुक्त किए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि दोनों अनुभवी एवं कर्मठ नेता हैं दोनों के अनुभव का लाभ…
गिरिडीह । ताराटांड़ थाना क्षेत्र में गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग स्थित बड़कीटाड़ के पास गुरूवार को वैन और ऑटो में जोरदार टक्कर में महिला सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी। जबकि चार अन्य की हालत गंभीर। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे है। घटना के बाद सभी घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में किया गया है। मृतकों में धनबाद के झरिया के भोरा निवासी मुकुंद महतो, अनिता देवी और ऑटो चालक शामिल हैं।
रांची। महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने गुरुवार को विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया। मेयर ने मधुकम तालाब, चुटिया नायक तालाब, तेतरी टोली तालाब, स्वर्णरेखा नदी छठ घाट, नामकुम छठ घाट, घाघरा स्वर्णरेखा नदी छठ घाट, धुर्वा डैम सहित अन्य घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 67 छठ घाट हैं। लगभग सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई से संबंधित कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिन तालाबों और जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, वहां छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बांस-बल्ली लगाकर रेड…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। नीति आयोग की टीम ने बुधवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक बुधवार को होटल रेडिशन ब्लू में हुई। इसमें राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे। मौके पर पदाधिकारियों ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के समक्ष राज्य में चल रही केंद्रीय योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया। बैठक में राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर भी चर्चा हुई। राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर राज्य सरकार की ओर से रिपोर्ट भी आयोग के समक्ष रखी गयी। कहा कि समस्याओं से निजात के लिए…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। रांची के करमटोली चौक से ओरमांझी तक की सड़क का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण किया जायेगा। पथ निर्माण विभाग ने करमटोली से बोड़ेया होते हुए ओरमांझी तक रोड को इस वित्तीय वर्ष 2022-23 की योजना में शामिल कर लिया है। इंजीनियरों को चौड़ीकरण-मजबूतीकरण के साथ डिटेल डीपीआर बनाने का आदेश दिया गया है। ओरमांझी जाने के लिए 22 किमी लंबा यह रोड अभी सर्वाधिक उपयोग किया जा रहा है। कई वाहन चालक बरियातू रोड से ओरमांझी होने के बजाए इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में करमटोली से आगे सड़क संकरी होने के कारण अक्सर जाम भी लगा…
विशेष 25 साल! 25 ही कहना चाहिए, क्योंकि 1997 से ही सक्रिय हो गयी थीं सोनिया गांधी। अपने अकेले कंधों पर कांग्रेस की भारी जिम्मेदारी उठाने वाली भारत के प्रथम राजनीतिक परिवार की विदेशी बहू इस जिम्मेदारी से फाइनली मुक्त हो गयीं। कांग्रेस ही नहीं, देश की राजनीति के लिए सोनिया का योगदान बहुत बड़ा है। विडंबना है कि कांग्रेसियों ने ही इसे उनके अंतिम दौर में नहीं समझा और उनको कई आरोपों से घेरा। यह बात जगजाहिर है कि अगर सोनिया 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष बन कर पार्टी की जिम्मेदारी नहीं संभालतीं, तो आज पार्टी इस तरह एक नहीं…
रांची। राजधानी के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित ट्रेड फ्रेंड्स के मालिक और कर्मियों ने सेना के कर्नल व बेटे के साथ मारपीट की है. दरअसल कर्नल ने पटाखा खरीदने के दौरान जीएसटी बिल की मांग कर दी थी. घटना कांके रोड स्थित ट्रेड फ्रेड्स का है. दीपावली की छुट्टी में घर आये कर्नल और उनके बेटे के साथ लाठी-डंडे और रॉड से इसी बात पर मारपीट की गई. जिसमें कर्नल के बेटे की आंख में और कान में चोट आयी. इस दौरान उसका चश्मा भी टूट गया. कान में चोट की वजह से कर्नल के बेटे को सुनाई भी कम…