रांची। रांची नगर निगम चुनाव में मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पसोपेश में है। अभी तक कृषि बाजार समिति पंडरा में मतगणना होती है और यहीं वज्रगृह भी बनाया जाता है। लेकिन झारखंड चैंबर ने यहां मतगणना का विरोध करके हाइकोर्ट में याचिका लगायी है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने 2020 के बाद पंडरा में मतगणना नहीं कराने और सरकार को मतगणना स्थल बनाने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक इसे चिह्नित नहीं किया गया है। इस साल हुए पंचायत चुनाव की मतगणना भी पंडरा में हुई थी और अभी तक कई गोदाम खाली नहीं हुए हैं।…
Author: admin
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। अजंता सर्कस के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट आॅफ एनिमल्स इंडिया (पेटा) की ओर से दर्ज करवाया गया है। अजंता सर्कस के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र के बिना जानवरों का प्रयोग करने और उनके साथ क्रूरता करने जैसे उड़ने से रोकने के लिए पंख काटने वाली घटनाओं के संबंध में जगन्नाथपुर थाना में शिकायत दर्ज करवायी गयी है। शिकायत पर रांची पुलिस ने सर्कस के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई जानवरों को जब्त कर सर्कस के मालिक के खिलाफ एफआइआर…
रांची। झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूर्व रेलवे अंतर्गत जसीडीह जंक्शन का नाम बाबा बैद्यनाथ जंक्शन के नाम पर करने की मांग की है। साथ ही लिखा है कि बाबा बैद्यनाथ धाम में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन करने आते हैं। पूरे भारत वर्ष ही नहीं, विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। बाबा बैद्यनाथ की पहचान आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि आपको अवगत कराना चाहूंगा कि…
आजाद सिपाही संवाददाता पटना। बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ ही साइबर फ्रॉड हो गया है। उनके अकाउंट से 90 हजार रुपये की आॅनलाइन खरीदारी कर ली गयी। यह खरीदारी अमेजन और मोबिक्विक वेबसाइट से की गयी। मुख्य सचिव का अकाउंट एसबीआइ में है। उन्हें फ्रॉड का तब पता चला, जब अकाउंट से रुपये कटने के मैसेज आने लगे। मामले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) जांच कर रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि जब इन रुपयों को ट्रांसफर किया जा रहा था, तो मुख्य सचिव के मोबाइल पर बैंक की तरफ से ओटीपी भी नहीं आया।…
एजेंसी लंदन। भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बन गये हैं। सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंच कर किंग चार्ल्स से मुलाकात की। किंग ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा और नयी सरकार बनाने को कहा। किंग और सुनक की मुलाकात पैलेस के रूम नंबर 1844 में हुई। परंपरा के मुताबिक सुनक पर्सनल कार से बकिंघम पैलेस पहुंचे थे। वहां से ऋषि प्रधानमंत्री के ऑफिशियल कार से 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। यहां उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री देश के नाम पहला संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश इस वक्त मुश्किल में है। हमें इससे मिल कर निजात पानी…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। नीति आयोग की टीम मंगलवार शाम को रांची पहुंची। आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आयी है। इस क्रम में टीम के सदस्यों की बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक होगी। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय और योजनाओं को लेकर मंथन होगा। बैठक में टीम के सदस्यों के अलावा मुख्य सचिव, विकास आयुक्त सहित कई आला अधिकारियों के रहने की संभावना है। इसके अलावा नीति आयोग की टीम जमशेदपुर का भी दौरा करेगी। वहां एक्सएलआरआई में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगी।…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगातार कड़े फैसले रहे हैं। इस सिलसिले में भ्रष्टाचार में लिप्त और आरोपित 29 लोक सेवकों और अन्य के विरूद्ध कार्रवाई की अनुमति दी है। उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने की अनुमति के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह पूरा मामला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जुड़ा है। इसमें कई कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता और संवेदको के खिलाफ अनियमितता के आरोपों को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जाना…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। झारखंड के सरकारी कार्यालयों में चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज की छुट्टी को लेकर पूर्व के आदेश में बदलाव किया गया है। विभिन्न कायस्थ समाज के संगठनों के द्वारा आवेदन देने के बाद कार्मिक विभाग ने चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज की छुट्टी 26 अक्टूबर के बजाय 27 अक्टूबर को देने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार की सहमति के बाद कार्मिक विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार अब सरकारी कार्यालय 26 अक्टूबर को खुले रहेंगे, 27 को अवकाश रहेगा। इसके बाद सिर्फ 28 अक्टूबर शुक्रवार को…
रांची। राजधानी रांची में दीपावली धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान आतिशबाजी में कई लोग हादसे के शिकार हो गए। पटाखे से झुलसे 30 लोग रिम्स पहुंचे हैं। इनमें से कुछ को मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया गया। रिम्स के पीआरओ डॉ. राजीव रंजन ने मंगलवार को बताया कि 30 लोग पटाखे जलाने में झुलसे थे। उन्हें इलाज के बाद छोड़ दिया गया। कोई भी मेजर केस नहीं था। उल्लेखनीय है कि दीपावली को लेकर रिम्स का बर्न वार्ड पूरी तरह से अलर्ट था। दीपावली को लेकर अलग से 18 बेड लगाए गए थे।
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह के बगोदर से वसूली का मामला सामने आया था। अब इस मामले ने राज्य में सियासत गरमा दी है। इस मामले को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट लिखा है कि झारखंड में दलाल और बिचौलिया संस्कृति किस कदर हावी है, इसका नजारा बगोदर के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में देखने को मिला, जहां ऑनलाइन राशन कार्ड के नाम पर गरीब महिलाओं से 50 से 150 रुपये की वसूली की गयी। जहां लोग समस्या के समाधान के लिए…
रांची। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 60 घंटे के अंदर इस घटना में शामिल सात आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों में शिवशंकर करजी उर्फ बाज, सुरेन देवगम, पुरमी देवगम उर्फ सेटी, प्रकाश देवगम उर्फ डेंबो और सोमा सिंको उर्फ पेट्रो और दो नाबालिग शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने पीड़िता का पर्स और उसमें रखे 4500 रुपये समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. एसपी ने गठति की थी एसआईटी…