नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई महाराष्ट्र के नासिक में निफाड़ तालुका के शिरसगांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। विस्तृत जानकारी का इंतजार है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान आज महाराष्ट्र के नासिक जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान ओवरहालिंग के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पास था। विमान के दोनों पायलट विमान से बाहर निकलने में सफल रहे और वे सुरक्षित हैं।
Author: admin
रांची। कल्पना सोरेन गांडेय उपचुनाव जीत गई हैं। वह 26760 वोट से उपचुनाव जीत चुकी हैं। बता दें कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कल्पना सबसे बड़ी स्टार प्रचारक के रूप में उभरकर सामने आई हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद से ही कल्पना सोरेन चुनावी प्रचार में लगी थीं। वह लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार कर रही थीं। इस सीट पर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन और भाजपा की ओर से दिलीप वर्मा के बीच मुकाबला था। बता दें कि मतगणना का कार्य शुरू होने के बाद पहले-दूसरे राउंड में भाजपा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा बढ़त बनाए…
रांची। गांडेय उपचुनाव कल्पना सोरेन जीत चुकी है। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपनी सास रुपी सोरेन का आशीर्वाद लिया है। इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया है। इस वक्त उनके घर में जश्न का माहौल है। इससे पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी उनको जीत पर बधाई दी है। कल्पना सोरेन को 26484 वोट अधिक मिले हैं। बता दें कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कल्पना सबसे बड़ी स्टार प्रचारक के रूप में उभरकर सामने आयी हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद से ही कल्पना सोरेन सोरेन चुनावी प्रचार में…
रांची। प्रदेश भाजपा कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से मंगलवार को आग लग गई, जिससे थोड़ी देरी के लिए कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार्यालय में मौजूद सभी लोग बाहर निकलने लगे। हालांकि, थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लोकसभा चुनाव के परिणाम पर मंथन कर रहे थे।
-पवन सिंह ने बिगाड़ा उपेंद्र कुशवाहा का भी खेल राजीव रांची। काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की सभाओं में जिस तरह की भीड़ उमड़ रही थी। उससे एनडीए और महागठबंधन के नेताओं की नींद उड़ा दी थी। उम्मीद जतायी जा रही थी कि पावर स्टार पवन सिंह इस बार काराकाट से जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे। लेकिन हुआ इसके उलट। काराकाट में पवन का झोंका नहीं चला। वैसे यह अब तक की परिपाटी रही है कि भोजपुरी फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखनेवाले तमाम अभिनेता को पहली बार चुनावी मैदान में…
रांची। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के पदाधिकारी और कर्मचारियों का समायोजन अब जिला परिषद में कर दिया जायेगा। चुनाव आचार संहिता हटते ही इनके समायोजन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इन कर्मचारी और पदाधिकारियों को वेतन-मानदेय का भुगतान पंचायती राज विभाग से किया किया जायेगा। ग्रामीण विकास विभाग से इनका नियंत्रण पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा। ये पंचायती राज विभाग के अधीन हो जायेंगे। वहीं, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में परियोजना पदाधिकारी का पद भी समाप्त होगा। पंचायती राज विभाग ने नए सिरे से पदों का सृजन करते हुए इनकी पोस्टिंग जिला परिषद में करेगा। इसी तरह अन्य पदों…
गोड्डा से निशिकांत, पलामू से बीडी राम, जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो आगे पहले राउंड में रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ को बढ़त झारखंड। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गयी है। झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के लिए मतगणना 81 हॉल में 1492 टेबलों पर हो रही है। जबकि 19 हॉल में 465 टेबल पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग चल रही है। पोस्टल बैलेट के लगभग 15700 वोटों की गिनती 16 राउंड में 20 टेबल पर जारी है। 50-50 के बंडल के साथ पहले राउंड की गिनती की जा…
रांची। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है। विभाग के सीनियर इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के कारण पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बिजली की डिमांड अप्रत्याशित रूप से 65 प्रतिशत बढ़ गयी है। डिमांड बढ़ने से ओवरलोड हो जा रहा है। सभी को बिजली मिले, इसके लिए जेबीवीएनएल लाइन मैन और इंजीनियर दिन-रात काम कर रहे हैं। लाइनमैन 50 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी लोहे के पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहे हैं। यह भी आप ही के परिवार के हैं। आपसे अपील है कि ओवरलोड कम करने में…
रांची। रिम्स निदेशक प्रो राज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी, इलेक्ट्रिकल और रिम्स के इंजीनियरों के साथ बैठक हुई। बैठक में निदेशक ने कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। निदेशक ने स्पष्ट किया है कि उनके ढुलमुल रवैया से रिम्स का कार्य नहीं होगा। उन्होंने अस्पताल परिसर में सिविल और इलेक्ट्रिकल के कचरा को जल्द हटाने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि इससे पहले भी निदेशक ने इस कचरा को हटाने के निर्देश दिये थे, जिसका अनुपालन नहीं होने पर निदेशक ने नाराजगी जतायी है। निदेशक ने रिम्स के मेन गेट और क्षेत्रीय नेत्र संस्थान…
रांची। गुमला विधायक भूषण तिर्की समेत 6 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इनके आरोप गठन पर एमपीध्एमएलए की विशेष अदालत 12 जून को सुनवाई करेगीण् जिनके खिलाफ आरोप गठन होना है उनमें भूषण तिर्की के अलावा फ्लोरा मिंज, शीला टोप्पो, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा, रंजीत सरदार शामिल है। बता दें कि यह मामला मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने से जुड़ा है। पूर्व में एमपी-एमएलए कोर्ट ने भूषण तिर्की और अन्य आरोपियों की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी थी। घटना को लेकर गुमला थाना में भूषण तिर्की के साथ फ्लोरा मिंज, शीला टोप्पो, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा,…
रांची। राज्य सरकार ने श्रावणी मेला 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। मेला 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। सरकार इस बार श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं देने जा रही हैं। मेले में एसी अस्पताल से लेकर एंबुलेंस तक की सुविधा रहेगी। सरकार की ओर इस बार 3ण्02 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। स्थानीय जिला प्रशासन और सिविल सर्जन ने इससे जुड़ा प्रस्ताव बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि 30 एंबुलेंस के स्थान पर 40 एंबुलेंस की तैनाती की जायेगी। सभी एंबुलेंस एयर कंडीशनर…