रांची। सदर थाना क्षेत्र स्थित वी मार्ट में तैनात गार्ड की मौत रविवार को हो गयी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग करने लगे। मौत की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग आक्रोशित हो गये। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि ड्यूटी में तैनात गार्ड की तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसके बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था। रिम्स में भर्ती कराने के बाद गार्ड की मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर मामले को शांत कराया।
Author: admin
पटना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को जहानाबाद में एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में देश में बहुत तरह के सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं, जिसे आप सब भी महसूस कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले जाति, धर्म, तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति होती थी। आज मोदी के नेतृत्व में विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति हो रही है। मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका…
देश-दुनिया के इतिहास में 27 मई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीटर्सबर्ग के लिए खास है। सेंट पीटर्सबर्ग नेवा नदी के तट पर स्थित है। हर साल 27 मई को यह शहर अपना स्थापना दिवस मनाता है। इसकी स्थापना स्थापना 27 मई, 1703 को रूस के राजा पीटर महान ने की थी। जिस जमीन पर यह शहर बसाया गया वह पहले स्वीडन की अधीन थी। रूस ने युद्ध में यह जमीन जीती और उसके नौ साल बाद सेंट पीटर्स को राजधानी बना दिया। 1918 तक यह रूसी राजनीतिक…
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बच्चों के अस्पताल में लगी आग की घटना की जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस आयुक्त को सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने पीड़ितों को मदद पहुंचाने और दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है। उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में आग लगने की दुखद घटना की जांच करने को कहा है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के अस्पताल…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पायल कपाड़िया को कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। अपनी फिल्म “ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट” के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स पुरस्कार जीतने वाली पायल पहली भारतीय फिल्म निर्माता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि ”ऑल वी इमेजिन एज लाइट” के लिए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारत को पायल कपाड़िया पर गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि एफटीआईआई की पूर्व छात्रा, उनकी उल्लेखनीय प्रतिभा के साथ वैश्विक मंच पर लगातार चमक रही है…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी आग की घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना…
वाराणसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि विकसित भारत की बात करते हुए देश अगर आगे बढ़ रहा है तो इसमें शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। शिक्षक आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करते हैं। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए जयशंकर रविवार को शिक्षा के साथ सशक्तीकरण : बेहतर कल के लिए शिक्षण विषयक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पूर्वांचल स्कूल ऑफ वेलफेयर एसोसियेशन की पहल पर सनबीम वरुणा में आयोजित कार्यक्रम में जयशंकर ने देश में शिक्षकों की भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार के चलते भारत…
राजकोट। राजकोट गेम जोन अग्निकांड में राजकोट तहसील थाने में 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन पर आईपीसी की धारा 304, 308, 337, 338 और 114 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में टीआरपी गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी, प्रकाश सोलंकी, धवल ठक्कर, आशोकसिंह जाडेजा, किरीटसिंह जाडेजा, राहुल राठौड़ के नाम शामिल हैं। क्राइम ब्रांच ने इनमें से गेम जोन मालिक युवराज सिंह सोलंकी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम अन्य…
20 जून से स्कूल स्तर से शुरू होगी प्रतियोगिता: निदेशक रांची। स्कूली शिक्षा-साक्षरता विभाग और राज्य शिक्षा परियोजना के तत्वावाधान में इस वर्ष खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आगाज स्कूल स्तर पर 20 जून से होगा। इसके बाद जिला और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रांची में होगी। इसमें अंडर 11-14-17-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा। सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखायेंगे। राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि इस वर्ष 11 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए स्केटिंग प्रतियोगिता का भी…
-पीएम मोदी की सभा से पहले एसपीजी ने लिया सुरक्षा का जायजा -दुमका एयरपोर्ट पर जोर-शोर से चल रहा जर्मन हैंगर लगाने का काम -जामा के मधुबन और लिट्टीपाड़ा में तय हो रहा था कार्यक्रम -पहले 3 बार दुमका आ चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी -पीएम मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक भाजपा कार्यकर्ताओं को दी पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दुमका। संताल परगना के दुमका एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई (मंगलवार) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम तय होने के साथ ही दुमका एयरपोर्ट पर…
देवघर। देवघर के 2 युवकों की गिरिडीह के उसरी फॉल में नहाने के दौरान मौत हो गई। इनकी पहचान पवन कुमार और दीपक कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए। घटना के बाद काफी संख्या में आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और गोताखोरों के सहयोग से दोनों युवकों के शव को फॉल से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल…