रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को होने वाली सहायक आचार्य परीक्षा में शामिल होने के लिए दायर अमृता कुमारी और 41 अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान खररउ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए। हाईकोर्ट ने उन्हें यह निर्देश दिया है कि हाईकोर्ट में जिन 41 अभ्यर्थियों ने याचिका दाखिल की है, उनके लिए अलग से परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए अदालत ने खररउ को 4 सप्ताह का समय दिया है। वहीं अदालत ने स्पष्ट किया कि इस याचिका का जो भी अंतिम निष्कर्ष निकलेगा, उससे…
Author: shivam kumar
नई दिल्ली। बजरंग दल जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर के जिला मुख्यालयों पर बुधवार को आतंकवाद का पुतला फूंकेगा। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केंद्रीय महामंत्री (संगठन) मिलिंद परांडे ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रियासी में हुए हमले में 10 लोगों की मौत पर विहिप श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस घटना की भर्त्सना करता है। संगठन की युवा इकाई बजरंग दल इसके खिलाफ देशभर में जिला मुख्यालयों पर इस्लामी आतंकवाद का पुतला दहन करेगा। साथ ही जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगा। जम्मू-कश्मीर…
रांची। स्थानीय आपदा से प्रभावित लोगों की क्षतिपूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने मुआवजा अनुदान की स्वीकृति दी है। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को राज्य विशिष्ट स्थानीय आपदा सड़क दुर्घटना के तहत क्षतिपूर्ति मुआवजा अनुदान की स्वीकृति दी। रांची जिले के तीन अंचलों के तीन आवेदकों को क्षतिपूर्ति मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। इनमें बुण्डू, बड़गाईं और तमाड़ अंचल के एक-एक आश्रितों को एक-एक लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी। इनमें बुंडू अंचल निवासी गिरिधारी महतो, बड़गाईं अंचल निवासी सुखदेव सिंह और तमाड़ अंचल निवासी किरण देवी हैं। संबंधित अंचल अधिकारी के प्रतिवेदन पर उप समाहर्त्ता भूमि सुधार…
रांची। झारखंड राज्य सचिवालय सेवा संघ अपनी मांगों को लेकर अब आर-पार के मूड में है। मंगलवार से संघ का क्रमबद्ध आंदोलन शुरू हुआ। पहले दिन संघ की ओर से झारखंड मंत्रालय में मौन प्रदर्शन किया गया। संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद ने बताया कि मौन प्रदर्शन के बाद भी अगर संघ की मांगें नहीं मानी गईं, तो 19 और 20 जून को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार मांगों पर विचार करने को बाध्य नहीं हुई, तो 27 जून को कलम बंद हड़ताल किया जाएगा। सचिवालयकर्मी हड़ताल पर रहेंगे। उसके बाद भी अगर सरकार…
– अधिकारों को भूलकर कर्तव्यों को याद रखें नागरिक तभी भारत बनेगा विश्व गुरु सीतापुर। जनपद के आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग सम्पन्न हो गया। अवध प्रान्त के 26 जनपदों (सरकारी जिला 13) से आये स्वयंसेवकों ने पिछले 15 दिनों तक वर्ग में ली शिक्षाओं का प्रदर्शन किया, तो विशाल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दंड प्रहार, नियुद्ध, शारीरिक व्यायाम का सामूहिक प्रदर्शन हुआ। घोष की धुन पर स्वयंसेवकों की कदमताल ने माहौल को भक्ति व राष्ट्रमय बना दिया। संघ गुरू भगवाध्वज के सामने सभी अतिथियों ने प्रणाम कर समापन…
विशेष -सिर्फ तीन महीने में घर की चौखट से सदन की देहरी तक का सफर -विधायक पद की शपथ लेने के साथ ही कई गुना बढ़ गया जिम्मेदारियों का बोझ -झारखंड को ही नहीं, झामुमो को भी नयी दिशा देंगी शिबू सोरेन परिवार की बहू नमस्कार। आजाद सिपाही विशेष में आपका स्वागत है। मैं हूं राकेश सिंह। गिरिडीह की गांडेय विधानसभा सीट से चुनी गयीं कल्पना सोरेन ने झारखंड की पांचवीं विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली है और इसके साथ ही उनके सियासी करियर का एक महत्वपूर्ण अध्याय शुरू हुआ है। इसी साल 4 मार्च को गिरिडीह…
रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी गिरेंद्र टूटी के खिलाफ राज्य सरकार ने एक्शन लिया है और उन्हें निलंबित कर दिया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। गिरेंद्र टूटी पर गिरी गाज गिरेंद्र टूटी (जेएएस) सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया में सीओ (अंचल अधिकारी) के रूप में नियुक्त थे। उसी दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में उनके खिलाफ राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। अभी वे…
न्यूयॉर्क। बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान अंपायरिंग के स्तर की आलोचना की और उनका मानना है कि उन्हें सोमवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इसकी कीमत चुकानी पड़ी। 17वें ओवर में रन चेज के दौरान ओटनील बार्टमैन की एक गेंद महमुदुल्लाह के पैड से टकराई और फाइन लेग की गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई। दक्षिण अफ्रीका ने एलबीडब्लू की अपील की और अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी। रिव्यू पर, निर्णय पलट दिया गया लेकिन चूंकि अंपायर ने मैदान पर आउट दे दिया था, इसलिए गेंद…
वेलिंगटन। बल्लेबाज लॉरेन डाउन न्यूजीलैंड क्रिकेट की अनुबंधित महिला खिलाड़ियों की सूची में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह 2024-25 के लिए केंद्रीय अनुबंध की पेशकश करने वाली 17 खिलाड़ियों में से एक हें। डाउन ने पिछले सीजन में मातृत्व अवकाश के दौरान अनुबंध की पेशकश को अस्वीकार कर दिया था, लेकिन इस महीने के अंत में इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में उनका नाम शामिल किया गया। डाउन, जिन्होंने 28 एकदिवसीय और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था। 2024-25 अनुबंध…
न्यूयॉर्क। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के लिए आश्वस्त थी क्योंकि बल्लेबाज जाकेर अली क्रीज पर थे, हालांकि मैच के आखिरी ओवर में चीजें योजना के अनुसार नहीं हुईं, जब उन्हें 6 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे। टी-20 विश्व कप में सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को अंतिम गेंद पर हराकर सुपर 8 चरण के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया। शांतो को लगता है कि उनकी टीम…
नई दिल्ली। देश की लगातार तीसरी बार बागडोर संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के अमीर से हुई बातचीत पर खुशी जताई है। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को ऊंचाई पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ” अपने मित्र, कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी से बात करके खुशी हुई। मैं भारत के प्रति उनकी हार्दिक शुभकामनाओं और सकारात्मक भावनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। हमने भारत-कतर संबंधों को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।”